एशियन गेम्स 2023 के पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के साथ हुआ और इस मैच में भारतीय टीम को जीत तो नहीं मिली, लेकिन यह टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं खेला जा सका और टीम इंडिया ने इस मैच में 15 ओवर में 2 विकेट पर 173 रन बना डाले। इसके जवाब में मलेशिया कि टीम दो गेंदों पर एक ही रन बना पाई और इसके बाद बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जा सका। भारत को मलेशिया के मुकाबले शीर्ष वरीयता मिली थी और इसके आधार पर यह टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
इस मैच में भारत की बल्लेबाजी काफी शानदार रही और 15 ओवर में ही इस टीम ने 173 रन मलेशिया के खिलाफ ठोक डाले। पहले विकेट के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 57 रन की साझेदारी हुई, लेकिन मंधाना इसके बाद 16 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हो गईं। दूसरे विकेट के लिए शेफानी ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 86 रन की साझेदारी की और फिर आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा 47 रन बनाकर जबकि रिचा घोष 21 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इस मैच में शेफाली वर्मा ने इतिहास रचा और वह एशियन गेम्स में भारत की तरफ से पहला अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बनीं। शेफाली वर्मा ने इस मुकाबले में 39 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली। इन 5 छक्कों की मदद से शेफाली वर्मा ने वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला जो इससे पहले बड़े-बड़े दिग्गज नहीं बना पाए थे। शेफाली वर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में (पुरुष और महिला को मिलाकर) सबसे कम उम्र में 50 छक्के लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने 19 साल की उम्र में यह कमाल किया और रहमानुल्लाह गुरबाज का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 20 साल की उम्र में यह उपलब्धि अपने नाम किया था। शेफाली वर्मा ने 60 टी20 मैचों में अब तक 53 छक्के लगाए हैं।