बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन जल्द ही क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेने की तैयारी में हैं। वर्ष 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शाकिब बायो बबल के कारण ऐसा सोच रहे हैं। शाकिब ने ढाका में एक टीवी चैनल एनटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि बायो बबल मेरे लिए एक जेल की तरह है और इससे परिवार के साथ संबंधों पर गहरा असर पड़ता है। मुझे पता है कि किस फॉर्मेट को महत्व या प्राथमिकता देनी है। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचने का समय आ गया है। ये सच्चाई है। मैं टेस्ट खेलूंगा या नहीं, और अगर मैं खेलता भी हूं तो मैं कैसे सभी फॉर्मेट में खेलूंगा।
मुझे इस बात पर भी विचार करने की जरूरत है कि क्या मुझे वनडे में खेलने की जरूरत है। मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं टेस्ट से संन्यास लूंगा। ऐसा भी हो सकता है कि मैं अगले टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट में खेलना बंद कर दूं। मैं टेस्ट और वनडे खेल सकता हूं। तीन फॉर्मेट में खेलना लगभग असंभव है। मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ प्लान बनाऊंगा और फिर आगे बढ़ूंगा। 34 वर्षीय शाकिब ने अब तक 59 टेस्ट, 215 वनडे और 94 टी20 में कुल 699 विकेट लेने के साथ 12523 रन बनाए हैं।
जाफना ने फाइनल में गाले ग्लैडिएटर्स को हराया, मलिक का हरफनमौला खेल
जाफना
किंग्स ने लगातार दूसरी बार लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का खिताब अपने नाम
कर लिया। उसने गुरुवार (23 दिसंबर) की रात हम्बनतोता के महिंदा राजपक्षे
इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गाले ग्लैडिएटर्स को 23 रन से
मात दी। उसने पिछले साल भी गाले ग्लैडिएटर्स को 53 रन से हरा खिताब पर
कब्जा जमाया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स ने 3
विकेट पर 201 रन बनाए। जाफना के ओपनर अविष्का फर्नांडो (63) और रहमानुल्लाह
गुरबाज (35) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। गुरबाज 35 रन बनाकर आउट
हुए। कोहलर कैडमोर ने भी फर्नांडो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए
अर्धशतकीय साझेदारी की।
शोएब मलिक ने 11 गेंद पर 23 रन बनाए।
कैडमोर 41 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान थिसारा परेरा ने 9 गेंद
पर नाबाद 17 रन की पारी खेली। जवाब में गाले 9 विकेट पर 178 रन ही बना सका।
ओपनर कुशल मेंडिस और दानुष्का गुनातिलका ने पहले विकेट के लिए 63 रन
जोड़े। गुनातिलका 21 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। कुशल (39) के आउट होने
के बाद गाले की स्थिति खराब हो गई। हसरंगा और चतुरंगा डिसिल्वा ने 2-2
विकेट झटके। शोएब ने 3 ओवर में 12 रन ही दिए। जाफना किंग्स के अविष्का
फर्नांडो प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।