वनडे-टेस्ट में कोहली की कप्तानी पर बोले सहवाग, तीन हजारी क्लब में आए रोहित, ये रिकॉर्ड भी बने

विराट कोहली ने सोमवार को कप्तान के रूप में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। कोहली ने आईपीएल-14 के दूसरे चरण के दौरान ही यह घोषणा कर दी थी। अब वनडे और टेस्ट में भी कप्तान के रूप में कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि कोहली को इन दो फॉर्मेट की कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए। सहवाग ने फेसबुक पर एक फैन के सवाल के जवाब में कहा कि यह कोहली का फैसला है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें बाकी दो फॉर्मेट की कप्तानी छोड़नी चाहिए। अगर वे सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में खेलना चाहते हैं, तो यह उनका फैसला है। मुझे लगता है कि उनकी कप्तानी में, भारत अच्छा खेल रहा है और उनका रिकॉर्ड भी बढ़िया है।

वे अच्छे खिलाड़ी और एक आक्रामक कप्तान हैं और सामने से नेतृत्व करते हैं। मैं दोहराता हूं कि वनडे और टेस्ट में कप्तानी छोड़ना या नहीं छोड़ना उनका निजी फैसला होना चाहिए। मुझे पता है कि हमें बुरे समय के दौरान टीम का समर्थन करना चाहिए, लेकिन हमने लंबे समय से कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। भारत को निश्चित रूप से इस पर सोच-विचार करना चाहिए। द्विपक्षीय सीरीज जीतना एक बात है लेकिन लोग आपको केवल तभी याद करते हैं जब आप लगातार विश्व टूर्नामेंट जीतते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत अब 17 नवंबर से अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेगा।


रोहित से पहले इन दो बल्लेबाजों ने बनाए हैं तीन हजार रन

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोमवार को नामीबिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। यह उनके करिअर की 24वीं फिफ्टी है। इसके साथ ही वे इंटरनेशनल टी20 के तीन हजारी क्लब में भी शामिल हो गए। उनके अब 116 मैच में 3038 रन हो गए हैं। रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (3227) और न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल (3115) ही तीन हजार का आंकड़ा छूने में सफल रहे हैं। विश्व कप में रोहित और लोकेश राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया।

इन दोनों ने भारत की ओर से टी20 विश्व कप में बतौर पार्टनर सर्वाधिक रन जोड़ने का रिकॉर्ड बना लिया। उन्होंने कुल 297 रन बटोरे। इससे पहले वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 विश्व कप में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 274 रन जुटाए थे। रोहित-राहुल ने तीन बार 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की, जो भारतीय रिकॉर्ड है। इससे पहले गंभीर-सहवाग तथा गंभीर-रोहित ने 2-2 बार यह कमाल किया था।


धोनी के बाद यह कमाल करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने कोहली

विराट कोहली का बतौर कप्तान यह 50वां टी20 मैच था। विराट दुनिया के ऐसे दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 50 या इससे ज्यादा मैच में कप्तानी की है। कोहली से पहले यह उपलब्धि महेंद्र सिंह धोनी ने हासिल की थी। कोहली टी20 में सर्वाधिक जीत के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके खाते में 30 जीत हैं। पहले पर अफगानिस्तान के असगर अफगान (42), दूसरे पर संयुक्त रूप से धोनी व इंग्लैंड के इयोन मोर्गन (41-41) तथा चौथे पर पाकिस्तान के सरफराज अहमद (29) हैं।

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी इवेंट्स में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके 52 विकेट हो गए। दूसरे स्थान पर हरभजन सिंह (50) और तीसरे पर रवींद्र जडेजा (48) हैं। रोहित इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा 44 कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं। दूसरे नंबर पर कोहली और सुरेश रैना (42-42) हैं।