दूसरा वनडे : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मनाया जश्न और फिर अंतिम गेंद पर गंवा दी बाजी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज शुक्रवार को मैकाय में खेला गया रोमांच से भरपूर दूसरा वनडे अंतिम गेंद पर गंवा दिया। उसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हरा तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। 276 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही कंगारू टीम को अंतिम ओवर में 13 रन की दरकार थी और गेंद थी अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के हाथों में। अंतिम गेंद पर तीन रन चाहिए थे और निकोला केरी कैच आउट हो गईं। भारतीय खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने लगीं, लेकिन तीसरे अंपायर ने गेंद को नोबॉल दे दिया।

दरअसल गेंद केरी की कमर से ऊंची हाइट पर थी। इसके बाद फिर से डाली गई छठी गेंद पर कैरी ने 2 रन बनाकर भारत के अरमानों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी ने नाबाद 125 रन, ताहलिया मैक्ग्रा ने 74 और केरी ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के एक समय 52 रन पर ही चार विकेट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में लगातार 26वीं जीत है। टीम 4 साल से मैच नहीं हारी है। उसे अंतिम बार भारत के खिलाफ ही हार मिली थी।


स्मृति मंधाना ने जमाया शानदार अर्धशतक

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (86) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने सात विकेट पर 274 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। स्मृति और शैफाली वर्मा (22) के बीच पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद भारत ने कप्तान मिताली राज (8) और यास्तिका भाटिया (3) के विकेट जल्द गंवा दिए।

मंधाना ने विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। मंधाना 94 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 86 रन बनाकर आउट हो गई। ऋचा ने 50 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन का योगदान दिया। दीप्ति शर्मा ने 23, पूजा वस्तत्राकर ने 29 और झुलन ने नाबाद 28 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्ग्रा ने तीन, सोफी मोलिन्यूक्स ने दो व डार्सी ब्राउन ने एक विकेट लिया।


इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा सीरीज में बनाई 3-1 की बढ़त

हीदर नाइट (101) की कप्तानी पारी के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने डर्बी में काउंटी ग्राउंड में खेले गए पांच मैच की सीरीज के चौथे वनडे में न्यूजीलैंड को तीन गेंद पहले तीन विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। नाइट ने टॉस जीत कर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 244 रन बनाए। विकेटकीपर केटी मार्टिन ने 83 गेंदों में सात चौकों की मदद से सर्वधिक नाबाद 65 रन की पारी खेली।

सैदरवेट ने 86 गेंदों में चार चौकों की मदद से 54 रन बनाए। चार्लोट डीन ने तीन, अन्या शर्बसोल और फ्रेया डेविस ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई नाइट ने 107 गेंदो में दस चौके जमा शतक ठोका। विकेटकीपर एमी एल्लेन जोन्स ने 40 रन का योगदान दिया। हनाह रोव ने चार व कप्तान सोफी डिवाइन ने दो विकेट निकाले।