ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट (डे-नाइट) में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। मार्नस लाबुशेन (103), डेविड वार्नर (95) तथा कप्तान स्टीवन स्मिथ (93) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को खेल के दूसरे दिन 150.4 ओवर में 473/9 रन पर पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने इसके जवाब में स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 17 रन बना लिए। वह अभी पहली पारी में 456 रन से पीछे है।
रोरी बर्न्स (4) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के शिकार बने जबकि हसीब हमीद (6) माइकल नेसर की गेंद पर आउट हुए। स्टंप्स के समय डेविड मलान (1) और कप्तान जो रुट (5) क्रीज पर थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने आज सुबह 221/2 रन से आगे खेलना शुरू किया। कंगारू टीम ने आज 61.4 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिसमें सात विकेट खोकर 252 रन बनाए। लाबुशेन ने पहला एशेज शतक लगाया। उन्होंने 305 गेंदों में आठ चौके लगाए।
स्मिथ 201 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 93 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी (51) ने अर्धशतक जमाया। स्टार्क ने नाबाद 39 और नेसर ने 35 रन की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने तीन, जेम्स एंडरसन ने दो और स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, ओली रोबिन्सन तथा रूट ने 1-1 विकेट लिया।
ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता था।
विराट कोहली ने टटोला ईशांत शर्मा का बैग
भारतीय क्रिकेट
टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। बीसीसीआई
ने मुंबई से जोहानसबर्ग तक के इस सफर का एक मजेदार वीडियो अपने ट्वीटर
हैंडल पर शेयर किया है। इसमें खिलाड़ी मस्तीभरे मूड में नजर आ रहे हैं।
टेस्ट कप्तान विराट कोहली अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के साथ मसकरी
करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में खिलाड़ी मुंबई के होटल से बस
पकड़ते दिखे। यहां से एयरपोर्ट तक के सफर के बाद वे जब प्लेन में सवार होते
हैं तो बस मस्ती शुरू हो जाती है। रविचंद्रन अश्विन साथी तेज गेंदबाज
मोहम्मद शमी पर कमेंट कर रहे होते हैं तो कोहली, ईशांत का बैग चेक करना
शुरू कर देते हैं।
वे ईशांत के बैग में से एक के बाद एक कई चीजें
निकालते हुए कहते हैं कि यहां चप्पल, शार्ट्स सब है। यह होती है बैग
पैकिंग। यह आदमी कभी भी कहीं भी भाग सकता है। इस पर ईशांत कहते हैं कि
सुबह-सुबह ये हरकतें मत कर यार। वीडियो में आगे चेतेश्वर पुजारा बोल रहे
हैं कि मैं सोने की कोशिश कर रहा हूं, पर सो नहीं पा रहा। कोच राहुल
द्रविड़, श्रेयस अय्यर के साथ बात कर रहे हैं। आखिरी में जोहानसबर्ग की झलक
दिखाई गई है। उल्लेखनीय है कि भारत को 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहला
टेस्ट खेलना है।