रुतुराज ने लगातार तीसरा शतक ठोक पेश की दावेदारी, शादाब ने कहा, बाबर के लिए जान तक दे देंगे हम

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की शानदार फॉर्म जारी है। आईपीएल-14 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन के बाद रुतुराज विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे टूर्नामेंट) में महाराष्ट्र के लिए धूम मचा रहे हैं। रुतुराज ने चार दिन में लगातार तीसरे वनडे में शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज ने आज शनिवार को केरल के खिलाफ 129 गेंद में 124 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शुमार हैं।

महाराष्ट्र ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। रुतुराज ने पहले मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ 112 गेंद में 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 136 और फिर छत्तीसगढ़ के खिलाफ 14 चौकों व 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 154 रन ठोके थे। रुतुराज को आईपीएल-15 के लिए चेन्नई ने 6 करोड़ की रकम देकर रिटेन किया है। उन्होंने आईपीएल-14 में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई चौथी बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी।


पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान ने की कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ

पाकिस्तान के उप कप्तान स्पिनर शादाब खान ने अपने कप्तान दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम की जमकर तारीफ की है। शादाब ने यहां तक कहा है कि खिलाड़ी बाबर के लिए अपनी जान तक दे देंगे। शादाब खान ने पाकिस्तान के एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि बाबर जो निर्णय ले रहे हैं, वे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि वे एक प्रभावशाली लीडर हैं। बाबर के रवैये के कारण टीम एक इकाई में सिमट गई और हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। लोग एक ऐसे लीडर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हैं जो हमेशा उनका समर्थन करने के लिए मौजूद है।

पिछले माह यूएई में हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भले ही हार गए हो लेकिन हमने इस मेगा इवेंट से काफी कुछ सीखा है। टीम के खिलाड़ी एक परिवार की तरह हो गए हैं। टीम के अभ्यास सेशन में नेशनल फ्लैग लगाने के सवाल पर शादाब ने कहा कि यह फैसला कोच सकलैन मुश्ताक का था। इससे हमें यह याद रहता है कि देश के लिए दिल से खेलना है। अभ्यास में यह झंडा हमें संगठित करता है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने बाबर की कप्तानी में हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर तीनों टी20 और दोनों टेस्ट जीते थे।