भारत की शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कहा ‘गुडबाय’, फैंस हुए भावुक

सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की नाबाद 168 रनों की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। लेकिन मैच के बाद जो हुआ, उसने हर क्रिकेट प्रेमी को भावुक कर दिया। दोनों सीनियर खिलाड़ियों — रोहित और विराट — के बयानों से ऐसा लगा मानो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई की तैयारी कर रहे हों।

रोहित शर्मा ने कहा ऑस्ट्रेलिया को अलविदा


मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा उनके लिए खास रहा है। उन्होंने याद किया कि 2008 में यहां से उनके करियर ने नई उड़ान भरी थी। रोहित ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं फिर कभी ऑस्ट्रेलिया में खेलने आ पाऊंगा या नहीं, लेकिन यहां की यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी।”

उनका यह बयान सुनकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। फैंस ने इसे उनके रिटायरमेंट के संकेत के रूप में लेना शुरू कर दिया और #ThankYouRohit तेजी से ट्रेंड करने लगा।

विराट कोहली ने भी जताया भावनात्मक जुड़ाव

विराट कोहली ने भी मैच के बाद अपने मन की बात कही। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा उनके लिए प्रेरणादायक रहा है और यहां के दर्शकों से मिला समर्थन कभी नहीं भूल सकते। विराट ने भी स्टेडियम में मौजूद फैंस की ओर हाथ उठाकर धन्यवाद दिया — उनका यह इशारा भावनाओं से भरा था।

याद दिला दें कि एडिलेड में खेले गए पिछले वनडे के बाद भी विराट का इसी तरह हाथ उठाना चर्चा में रहा था, तब भी फैंस ने इसे रिटायरमेंट का संकेत माना था। हालांकि उन्होंने सभी कयासों को गलत साबित करते हुए इस मैच में शानदार 74 रनों की पारी खेली।

फैंस की आंखों में आंसू, सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब

जैसे ही रोहित और विराट ने ऑस्ट्रेलिया को ‘गुडबाय’ कहा, सोशल मीडिया पर फैंस की भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। किसी ने लिखा — “एक दौर खत्म हो रहा है…” तो किसी ने कहा — “इन दोनों के बिना क्रिकेट की कल्पना नहीं कर सकते।”

ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर #KingKohli और #HitmanRohit जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करने लगे। फैंस ने हार्ट और क्राइंग इमोजी से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

क्या वाकई रिटायरमेंट के संकेत हैं?


हालांकि, बीसीसीआई या खिलाड़ियों की ओर से किसी आधिकारिक रिटायरमेंट घोषणा की पुष्टि नहीं हुई है। क्रिकेट विश्लेषक मानते हैं कि यह सिर्फ भावनात्मक पल था, जहां दोनों दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी यादगार यात्रा को याद करते हुए फैंस को धन्यवाद कहा।