रोहित शर्मा के अगुआई में भारतीय टीम ने रविवार, 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर 5 वीं बार फाइनल में पहुंच गई। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2002, 2013 और 2017 के फाइनल में पहुंच चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने 265 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 48।1 ओवर में हासिल कर लिया और कंगारुओं को 4 विकेट से मात देकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहासइस मैच में रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। फाइनल में पहुंचकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है और वो सभी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023), वनडे विश्व कप (2023) और टी20 विश्व कप (2024) में क्वालीफाई कर चुकी है।
रोहित ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कियाइसके अलावा रोहित ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है और वो अब आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था। रोहित शर्मा के नाम 65 छक्के हैं जबकि क्रिस गेल 64 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
कोहली ने भी अपने नाम किए कई रिकॉर्ड जडेजा और रोहित के अलावा कोहली ने भी इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। कोहली अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 17 मैचों की 16 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों को साथ 702* रन बना चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 10 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 701 रन बनाए थे। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में 84 रनों की शानदार इनिंग खेली थी।
इस के अलावा विराट ने फील्डिंग करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वो टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने अब तक सभी प्रारूपों में 336* कैच लिए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ (334 कैच) के नाम था। विराट ने अपने 549वें मैच में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने रविंद्र जडेजाइस मैच में रोहित के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी रिकॉर्ड बनाए और वो मैच में 2 विकेट लेकर भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रविंद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी के 14 मैचों में 4।82 की इकॉनमी के साथ कुल 20 विकेट हासिल कर चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जहीर खान के नाम था जिन्होंने 9 मैच में 15 विकेट झटके थे।
भारत ने इस जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में लगातार तीसरी बार वैसे पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई है। रविवार, 9 मार्च को उनका सामना न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।