250 वनडे खेलने वाले 9वें भारतीय बने रोहित शर्मा, दूसरी बार जीतना चाहेंगे एशिया कप

नई दिल्ली। एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह फाइनल बेहद ही खास मैच है, क्योंकि रोहित शर्मा अपने वनडे करियर का 250वां मैच खेलने उतरे हैं। रोहित 250 वनडे खेलने वाले 9वें भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (463), एमएस धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (297), युवराज सिंह (275), विराट कोहली (280*) और अनिल कुंबले (271) भी इस उपलब्धि को अपने नाम कर चुके हैं।

वनडे में 3 दोहरे शतक, दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज

रोहित शर्मा अभी तक खेले 249 मैचों की 242 पारियों में 48.69 की औसत से 10031 रन बना चुके हैं। अपने वनडे करियर में रोहित ने 30 शतक और 51 अर्द्धशतक लगाए हैं। 264 उनका सर्वोच्च स्कोर है। रोहित का यह नंबर वनडे में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है। रोहित ने यह पारी 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। रोहित शर्मा के नाम वनडे करियर में 3 दोहरे शतक हैं और ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

भारत को 8वीं बार एशिया कप जिताना चाहेंगे रोहित

रोहित शर्मा कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को मात देकर अपनी कप्तानी में दूसरा और भारत को 8वां खिताब जिताना चाहेंगे। टीम इंडिया सुपर 4 में श्रीलंका को मात देकर फाइनल में पहुंची है तो वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। मेन इन ब्लू को 2012 के बाद पहली बार एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सुपर 4 के मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 6 रन से हरा दिया था।