चोटिल रोहित टेस्ट टीम से बाहर, यह बल्लेबाज लेगा जगह, भारत के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं एनजिडी

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फिलहाल मुंबई में हैं और वे 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां 26 दिसंबर से तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इससे पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। स्टार ओपनर और उपकप्तान रोहित शर्मा सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित को हाल ही में नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी। रोहित बाकी खिलाड़ियों के साथ मुंबई में अभ्यास कर रहे थे। इसी बीच नेट्स में एक गेंद रोहित की उंगली में जा लगी। थ्रो-डाउन के दौरान एक बॉल सीधे रोहित के ग्लव्स में जा लगी जिसके बाद वे दर्द से कराहते हुए नजर आए।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रोहित सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित की जगह प्रियांक पांचाल लेंगे। हालांकि देखना है कि उप कप्तान किसे बनाया जाता है। रोहित से पहले पिछले काफी समय से यह जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे उठा रहे थे। रहाणे के आउट ऑफ फॉर्म होने से चयनकर्ताओं ने हाल ही उनसे उपकप्तानी छीन ली। प्रियांक की बात करें तो वे घरेलू क्रिकेट में गुजरात से खेलते हैं। 31 वर्षीय प्रियांक हाल ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारत-ए टीम के कप्तान थे। प्रियांक 100 फर्स्ट क्लास मैच में 45.52 की औसत से 24 शतक और 25 अर्धशतक की बदौलत 7011 रन बना चुके हैं।

टीम : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, प्रियांक पांचाल, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।


एनजिडी ने पांच माह से नहीं खेला है प्रतिस्पर्धी क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुंगी एनजिडी कोरोना से उबरने के बाद भारत के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं। 25 साल के एनजिडी पहले ही कई बार ऐसे चोटों से गुजर चुके हैं, जो उनके करियर को ख़त्म कर सकती थी। उन्होंने पिछले पांच महीने से कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। वे श्रीलंका दौरे पर व्यक्तिगत कारणों से नहीं गए, आईपीएल और विश्व कप में उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला और इसके बाद वे कोरोना की चपेट में आ गए थे। एनजिडी ने कहा कि मैं नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उत्साहित था, लेकिन तभी मुझे कोरोना हो गया।

उल्लेखनीय है कि भारत के खिलाफ भी एनजिडी का चयन आसान नहीं होने वाला है। टीम में आठ तेज गेंदबाज हैं, जिसमें से कागिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे का चयन लगभग तय है। इसके अलावा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में वियान मुल्डर प्रबल दावेदार हैं। डुएन ऑलिवियेर की वापसी से भी एनजिडी की राहें कठिन हुई हैं। इस बारे में एनजिडी ने कहा कि टीम में प्रतिस्पर्धा है और यह अच्छी बात है। यह खिलाड़ियों को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है।