
IPL 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर ऋषभ पंत को एलएसजी ने खरीदा था। ऋषभ पंत पर एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये का दांव लगा दिया था, यह सोचकर यह बल्लेबाज मैदान पर कमाल करेगा लेकिन हुआ इसका उल्टा है पंत मैदान पर पूरी तरह से असफल साबित हुए हैं। आज केकेआर के खिलाफ खेलते हुए जिस तरह का व्यवहार पंत के किया गया है उससे स्पष्ट हो गया है वे टीम का भरोसा खो चुके हैं। टीम प्रबन्धन द्वारा जिस तरह से पंत को बेइज्जत किया गया है वह बहुत कुछ स्पष्ट करता है।
शायद इसीलिए जब केकेआर के खिलाफ एलएसजी की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब तीन विकेट गिरने के बाद भी ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। ये सब बहुत सी कहानी बयां करता है।
केकेआर के खिलाफ एलएसजी को मिली अच्छी शुरुआतकोलकाता के ईडन गार्डेंस में मंगलवार को केकेआर और एलएसजी के बीच मुकाबला हुआ। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया, यानी एलएसजी को पहले बल्लेबाजी करनी थी। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों यानी एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम का पहला विकेट एडन मारक्रम के रूप में जब 99 के स्कोर पर गिरा तब बल्लेबाजी के लिए नंबर तीन पर निकोलस पूरन आए। दूसरा विकेट 170 के स्कोर पर गिरा, जब मिचेल मार्श आउट हो गए। उस वक्त नंबर था ऋषभ पंत का। वे नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उस वक्त अजूबा हुआ। क्योंकि बल्लेबाजी क लिए अब्दुल समद आए।
तीन विकेट गिरने के बाद भी क्रीज पर नहीं आए ऋषभ पंतअब्दुल समद हालांकि केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए डेविड मिलर आए। यानी ऋषभ पंत इसके बाद भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। ये सब क्यों किया गया, ये तो नहीं पता, लेकिन लगता तो यही है कि ऋषभ पंत जिस तरह की खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसके बाद उन पर से भरोसा उठ गया है और टीम उन्हें ऐसे मौके पर बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजना चाहती।
केवल 19 रन ही बना सके हैं पंतएलएसजी का ये आईपीएल में पांचवां मैच है। अब तक चार मैचों में बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत 15 के आंकड़े से ज्यादा नहीं पहुंच पाए हैं। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वे शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन बनाए, जो अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर है। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो वे केवल दो दो रन बनाकर आउट हो गए। यानी ऋषभ पंत ने 19 रन ही अब तक बनाए हैं। इससे समझा जा सकता है कि पंत को केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया।
ऋषभ पंत पर आने वाले मैचों में भी रहेगी नजरआईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान जब उन पर 27 करोड़ रुपये का दांव खेला गया था, तभी सभी लोग भौचक्के थे। ऋषभ पंत इस वक्त भारत की टी20 टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उन पर 27 करोड़ रुपये की बाजी लगाना खतरे से खाली नहीं था, जो कुछ भी बातें हो रही थीं, वे अब सच साबित हो रही हैं। ऋषभ पंत अब बचे हुए मैचों में कैसी बल्लेबाजी करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा, इससे भी ज्यादा नजर इस बात पर होगी कि वे किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। कुल मिलाकर पंत को काफी संघर्ष करना पड़ेगा, नहीं तो उनके लिए मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।