क्रिकेट में स्लो ओवर रेट की वजह से पहली बार रेड कार्ड दिखाया गया। यह कार्ड कैरेबियन प्रीमियर टी-20 लीग में आया। दरअसल, रविवार को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच मुकाबला था। पहले फील्डिंग कर रही राइडर्स टीम को रेड कार्ड मिला। राइडर्स ने आखिरी तीन ओवर्स में स्लो बॉलिंग की थी और टीम जरूरी ओवर रेट से पीछे थी।
इस वजह से अंपायर ने टीम को 19वें ओवर के बाद रेड कार्ड दिखाया। राइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने स्पिनर सुनील नरेन को आखिरी ओवर में मैदान से बाहर भेज दिया। तब नरेन अपने 4 ओवर पूरे कर चुके थे।आखिरी ओवर में टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ ही फील्डिंग की।
क्या है स्लो ओवर रेट?T20 क्रिकेट ने पूरी दुनिया में धूम मचाई हुई है। नियम के अनुसार, एक पारी में टीम को 20 ओवर काने के लिए 85 मिनट का समय दिया जाता है। मगर, कई बार टीमें इस समय सीमा के अंदर रहते हुए ऐसा नहीं कर पाती हैं और स्लो ओवर रेट का शिकार होती हैं। नतीजन, अलग-अलग समय-सीमा के आधार पर उसे सजा भुगतनी पड़ेगी। 18वें ओवर शुरू होने से पहले अगर ओवर रेट कम है, तो बोलिंग टीम के एक प्लेयर को 30 यार्ड के घेरे के भीतर आना होगा। इसके बाद 4 की जगह 5 खिलाड़ी सर्कल के अंदर होंगे, जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं। बता दें, 17वां ओवर 72 मिनट 15 सेकंड, 18वां 76 मिनट 30 सेकंड, 19वां 80 मिनट 45 सेकंड और 20वां 85 मिनट तक खत्म हो जाना चाहिए।
कप्तान को करना होगा प्लेयर को बाहरनियम के मुताबिक, समय से अगर 19वां ओवर नहीं फेंका जाता है, तो 2 खिलाड़ियों को 30 यार्ड सर्कल के अंदर रहना होगा इस तरह 4 नहीं बल्कि 6 खिलाड़ी 30 यार्ड सर्कल में होंगे। 20वें के शुरू होने से पहले ओवर रेट स्लो है, तो कैप्टन को ही अपने एक प्लेयर को मैदान से बाहर भेजना पड़ेगा। साथ ही अब उसके 6 प्लेयर्स 30 यार्ड सर्कल के अंदर होंगे।
बैटिंग टीम को भी मिलेगी सजाअब आप ये सोच रहे होंगे कि यदि बल्लेबाजों की तरफ से देरी होने के चलते यदि स्लो ओवर रेट की प्रॉब्लम होती है, तो सजा किसे मिलेगी? दरअसल, यदि बल्लेबाजी टीम की वजह से देरी होती है, तो अंपायर पहली बार चेतावनी देगा और फिर फाइनल वॉर्निंग देगा। यदि तब भी बल्लेबाजी टीम ये गलती दोहराती है, तो 5 रन का जुर्माना ठोका जाएगा।
पोलार्ड ने कहा- रेड कार्ड रूल हास्यास्पदनाइट राइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने मैच के बाद रेड कार्ड रूल को 'बिल्कुल हास्यास्पद' कहा। पोलार्ड ने अपने सीमित फील्डिंग ऑप्शन्स को बदलते हुए नरेन को मैदान छोड़ने के लिए कहा, जिन्होंने अपना चार ओवर का स्पैल 24 रन देकर 3 विकेट लेकर पूरा कर लिया था।
पोलार्ड ने मैच के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो इससे हर किसी की मेहनत खत्म हो जाएगी। हम प्यादों की तरह हैं और हम वही करेंगे जो हमसे कहा जाएगा। हम जितनी तेजी से खेल सकते हैं खेलेंगे। अगर आपको इस तरह के टूर्नामेंट में 30-45 सेकेंड के लिए पनिश किया जाता है, तो यह बिल्कुल हास्यास्पद है।