पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उन्हेंर करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रजत कलसन ने जातिगत टिप्पणी करने को लेकर युवराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। कलसन का आरोप है कि पुलिस ने युवराज को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया। कलसन अब इस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे। मामला पिछले साल का है, जब युवराज और रोहित शर्मा इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे।
इस दौरान युजवेंद्र चहल का नाम आने पर युवराज ने जातिसूचक टिप्पणी की थी। इसके बाद युवराज सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए थे। इस पर युवराज ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा था कि मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी जाति, रंग, वर्ण और लिंग को देखकर किसी भी प्रकार की असमानता में भरोसा नहीं किया। मैंने अपना जीवन लोगों की भलाई में दिया है और आज भी यह जारी है। मैं बगैर किसी अपवाद के हर व्यंक्तिगत जिंदगी के गौरव और सम्मान में विश्वास करता हूं। जब मैं अपने दोस्त रोहित से बात कर रहा था, तो मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया। उल्लेखनीय है कि युवराज ने करियर के दौरान 40 टेस्ट, 304 वनडे, 58 टी20 खेले।
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के मेंटर हैं धोनी
टी20
विश्व कप शुरू हो चुका है। सोमवार को टीम इंडिया पहला वार्मअप मैच इंग्लैंड
के खिलाफ खेलेगी। मैच से पहले बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दो फोटो शेयर की है।
बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, 'किंग का बहुत गर्मजोशी से स्वागत।' धोनी को
टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है। वे रविवार को टीम के साथ अभ्यास सत्र
में जुड़े। धोनी के साथ कोच रवि शास्त्री भी नजर आए। उल्लेखनीय है कि धोनी
की कप्तानी में भारत ने टी20 और वनडे विश्व कप जीतने के साथ कई उपलब्धियां
हासिल की। हाल ही वे आईपीएल-14 में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन
बनाने में भी सफल रहे। भारतीय खेमे में उनकी मौजूदगी निश्चित रूप से
फायदेमंद रहेगी।
हसी को ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने का भरोसा
ऑस्ट्रेलिया
ने भले ही फरवरी 2020 के बाद से कोई टी20 सीरीज नहीं जीती हो लेकिन बाएं
हाथ के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को टीम के विश्व कप जीतने की पूरी उम्मीद
है। इस विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड,
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश से पांच सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
हसी ने कहा कि मुझे वास्तव में ऑस्ट्रेलिया के खिताब जीतने की उम्मीद है।
मुझे लगता है कि हमारे पास काफी अच्छी टीम है, जो खतरनाक है।
अगर
उनका आत्मविश्वास बढ़ा हो और वे परिस्थितियों से अच्छी तरह तालमेल बिठा लें
तो मुझे लगता है कि यह काफी अच्छी टीम है। उम्मीद है कि वे ऐसा कर सकते
हैं। आईपीएल-14 में ग्लेन मैक्सवेल को देखना शानदार रहा है। वे बेहतरीन खेल
दिखा रहे हैं। वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और अच्छी बात यह है कि
उन्होंने यूएई में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंगारू टीम सुपर-12 अभियान की
शुरुआत 23 अक्टूबर को अबु धाबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से
करेगी।