कोहली की कप्तानी को लेकर रहाणे-पुजारा ने शाह को मिलाया था फोन! सनी ने रोहित के लिए कहा...

विराट कोहली ने इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद कप्तानी से हटने को लेकर टीम के ड्रेसिंग रूम में चर्चा की थी। इसके बाद सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को फोन तक मिला दिया था। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस अखबार में यह खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने तब पुजारा और रहाणे की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा था कि हमारा माइंडसेट रन बनाना और रन बनाने की कोशिश करने का होना चाहिए। आप आउट होने को लेकर जरूरत से ज्यादा चिंतित नहीं हो सकते हो। ऐसा करने पर आप गेंदबाज को हावी होने देते हो। फाइनल के अंतिम दिन भारत ने 99 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे।


बीसीसीआई ने लिया था सभी खिलाड़ियों का फीडबैक

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कोहली द्वारा कप्तानी छोड़ने को लेकर चर्चा करने के बाद रहाणे-पुजारा ने शाह को फोन मिलाया। बीसीसीआई तुरंत हरकत में आया। उसने सभी खिलाड़ियों से फीडबैक लिया। कहा गया कि इंग्लैंह दौरा खत्म होने के बाद बीसीसीआई इस पर फैसला लेगा। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए यूएई आ गए। लीग शुरू होने से पहले ही कोहली ने ऐलान कर दिया कि वे विश्व कप के बाद टी20 में कप्तानी छोड़ देंगे।


रोहित को दोनों टी20 विश्व कप के लिए मिले कप्तानी : गावस्कर

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा को अगले दो टी20 विश्व कप के लिए भारत का कप्तान होना चाहिए। उन्होंने इसी के साथ ही उप-कप्तान के रूप में लोकेश राहुल और ऋषभ पंत का नाम लिया है। गावस्कर ने एक शो के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि रोहित अगले दो विश्व कप के लिए तैयार हैं। आप कह सकते हैं कि विश्व कप बैक-टू-बैक हैं, एक महीने बाद शुरू हो रहा है और दूसरा अब से ठीक एक साल बाद। तो स्पष्ट रूप से हां आप इस विशेष चरण में बहुत से कप्तानों को नहीं बदलना चाहते हैं।

इन दोनों टी20 विश्व कप में कप्तानी के लिए रोहित शर्मा निश्चित रूप से मेरी पसंद होंगे। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2018 निदाहस ट्रॉफी और एशिया कप जीता है। मैं उप-कप्तान के लिए राहुल को देख रहा हूं। मैं पंत को भी ध्यान में रखूंगा क्योंकि वे दिल्ली के लिए कमाल की कप्तानी कर रहे हैं। वे नॉर्त्जे और रबाडा का चतुर तरीके से उपयोग कर रहे हैं।