चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए आईपीएल-14 के मुकाबले में कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल की सलामी जोड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 13.2 ओवर में 111 रन की साझेदारी की। कोहली ने 41 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। उन्होंने शुरुआत तो तेज की लेकिन बाद में वे धीमे पड़ गए। एक समय विराट 26 गेंद पर 40 रन बना चुके थे। अगले 13 रन तक पहुंचने में कोहली को 15 गेंदें खेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए और एक भी विकेट नहीं गिरने के बावजूद कोहली का यूं खेलना समझ से परे हैं। कमेंटेटर व पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए हैं।
मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि मुझे लगा कि इस मैच में एक अलग तरह के कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। वे तेज गेंदबाजों के खिलाफ आगे बढ़कर मार रहे थे। वे एक टी20 ओपनर की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि 40 रन बनाने के बाद वे धीमे हो गए। मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। टीम 156 रन ही बना सकी। इस बीच कमेंटेटर व पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अब आरसीबी के पास लगातार बदलाव करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।
हार्दिक के आरसीबी के खिलाफ खेलने की उम्मीद : जहीर
रविवार
को रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का सामना विराट कोहली की अगुवाई वाली
आरसीबी से होगा। मुंबई के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान ने ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या की वापसी पर बड़ा खुलासा किया है। जहीर ने शनिवार को
उम्मीद जताई कि हार्दिक इस मैच के लिए फिट हो जाएंगे। हार्दिक फिटनेस के
कारण आईपीएल-14 के दूसरे फेज के शुरुआती दोनों मैच नहीं खेल पाए हैं। मुंबई
ने केकेआर व सीएसके दोनों के खिलाफ मैच गंवा दिए।
भारत के पूर्व
तेज गेंदबाज जहीर ने कहा कि हमें इस संवाददाता सम्मेलन के बाद अभ्यास सत्र
में हिस्सा लेना है और उसी सत्र में हार्दिक को लेकर फैसला होगा। हार्दिक
ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। मैं अभी आप लोगों के साथ इतनी जानकारी ही
साझा कर सकता हूं। हमें उम्मीद है कि हार्दिक फिट और उपलब्ध होंगे। मुंबई
के नौ मैच में चार जीत के साथ आठ अंक हैं।
अगले साल इंग्लैंड दौरे पर भारत खेलेगा एक टेस्ट!
कोरोना
के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से शुरू होने वाला सीरीज का
पांचवां व अंतिम मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया गया था। इसके बाद कई सवाल
उठे थे। अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार,
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) टीम इंडिया के अगले साल होने
वाले इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट खेलने के लिए तैयार हो गया है। भारतीय
क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ईसीबी के सामने दो अतिरिक्त टी20 मैच
या फिर एक टेस्ट खेलना का प्रस्ताव रखा था। टीम इंडिया को अगले साल
इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
'ईएसपीन
क्रिकइंफो' की खबर के मुताबिक ईसीबी ने बीसीसीआई का एक टेस्ट खेलने का
प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा दोनों
बोर्ड की तरफ से नहीं की गई है और ना ही अब तक यह साफ हो सका है कि यह मैच
सीरीज का हिस्सा होगा या फिर नहीं। चार टेस्ट के बाद टीम इंडिया सीरीज में
2-1 से आगे चल रही थी। नॉटिंघम में टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद भारत ने लॉर्ड्स
में और फिर चौथे टेस्ट में ओवल में जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया को लीड्स
में खेले गए तीसरे टेस्ट में हार झेलनी पड़ी थी।