यह कमाल करने वाले चौथे भारतीय बने शार्दुल, सहवाग ने रहाणे को दी सलाह, शमी का पंत पर पलटवार!

दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को जब इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि वे बल्ले के साथ कमाल दिखाएंगे। शार्दुल नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उस टेस्ट में उन्होंने चार विकेट चटकाए। इसके बाद उन्हें लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में खेलने का मौका नहीं मिला। शार्दुल को लंदन के द ओवल में जारी चौथे टेस्ट के लिए टीम में फिर से चुना गया। शार्दुल ने पहली पारी में 36 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। वे दूसरी पारी में भी बल्ले से अपनी उपयोगिता साबित करने में सफल रहे।

शार्दुल ने आज टेस्ट के चौथे दिन 72 गेंदों पर सात चौकों व एक छक्के की मदद से 60 रन ठोके। शार्दुल नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह ने साल 2010 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड, भुवनेश्वर कुमार ने साल 2014 में नॉटिंघम में इंग्लैंड और रिद्धिमान साहा ने साल 2016 में कोलकाता में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। शार्दुल ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में गाबा टेस्ट में भी अर्धशतक लगाया था।

मैंने मानी थी सचिन की सलाह, रहाणे भी करें फॉलो : वीरू

भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। इस दौरे पर चार टेस्ट की 8 पारियों में वे सिर्फ एक बार पचास के अंक तक पहुंच पाए हैं। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रहाणे को इस खराब फॉर्म से उबरने के लिए सलाह दी है। सहवाग ने कहा कि यह हर बल्लेबाज के साथ होता है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था और तब सचिन तेंदुलकर ने मुझे एक सुझाव दिया था। मैं भी रहाणे को वही करने की सलाह दूंगा। सचिन ने मुझे कहा था कि आप बस मैदान पर ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश कीजिए। ये सोचिए की आपको आपके माता-पिता मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं। आप उनके लिए जितनी देर हो उतनी देर मैदान पर बस खड़े रहिए।


शमी को बर्थडे विश कर ट्रोल हो गए थे पंत

भारतीय तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी शुक्रवार को 31 वर्ष के हो गए। शमी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। उन्होंने द ओवल में भारतीय दर्शकों के सामने अपना जन्मदिन मनाया था। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उनको बर्थडे विश किया था, जिसके बाद वे ट्रोल हो गए। पंत ने लिखा था कि शमी भाई, बॉल और उम्र दोनों तेजी से निकली जा रही है। हैप्पी बर्थडे।

अब इस पर शमी ने भी जबरदस्त जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि अपना टाइम आएगा बेटा बॉल और उम्र को कोई नहीं रोक सका लेकिन मोटापे का ट्रीटमेंट आज भी होता है। गौरतलब है कि शमी को निगल की शिकायत होने से इस टेस्ट के लिए नहीं चुना गया। उन्होंने पहले तीन टेस्ट खेले और 11 विकेट लिए। वे एक अर्धशतक भी जमाने में सफल रहे। दूसरी ओर, पंत इस टेस्ट से पहले तक बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे थे।