इन्होंने सरफराज के चयन पर उठाए सवाल, शिखा ने फेंकी ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’! वार्नर ने फैंस को किया भावुक

टी20 विश्व कप के लिए दो दिन पहले पाकिस्तान टीम में पूर्व कप्तान व विकेटकीपर सरफराज अहमद की वापसी हुई है। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने सरफराज के चयन पर सवाल खड़ा किया है। इंजमाम ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि चयन समिति को मीडिया के दबाव को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने की जरूरत है और किसी भी खिलाड़ी का चयन मीडिया दबाव में नहीं होना चाहिए। अगर चयन समिति परफोरमेंस के आधार पर चयन करना चाहती है, तो उसे उम्र और बाकी कारकों को डस्टबिन में डाल देना चाहिए। जब आप सरफराज को खिलाने ही नहीं जा रहे हो, तो उन्हें टीम में क्यों लेकर जा रहे हो।

पिछले दो साल में सरफराज ने आखिर कितने टी20 मैच खेले हैं। सरफराज एक प्रतिष्ठित पूर्व कप्तान हैं और उन्हें अंतिम एकादश में न खिलाना कोई समझदारी वाली बात नहीं होगी। टी20 टीम का चयन खिलाड़ी की योग्यता के आधार पर होना चाहिए और इस मामले में शर्जील खान से बेहतर कोई नहीं है। पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर खासा कमजोर रहा है। चयनकर्ताओं को अभी भी इसमें बदलाव करना चाहिए और शर्जील को बतौर ओपनर टीम में लें।


शिखा पांडे ने दूसरे टी20 मैच में एलिसा हीली को किया बोल्ड

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को भारतीय टीम को दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैच की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने एक ऐसी गेंद पर एलिसा हीली को क्लीन बोल्ड किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इस गेंद को महिला क्रिकेट की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' भी कहा जा रहा है। शिखा द्वारा फेंकी गई इस गेंद का हीली के पास कोई जवाब नहीं था और वे बॉल के मूवमेंट को देखकर दंग रह गईं। इस बॉल पर अब भारत के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने रिएक्शन दी है।

जाफर ने ट्वीट करते हुए इस वीडियो को शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा, 'बॉल ऑफ द सेंचुरी, महिला क्रिकेट एडीशन! शिखा पांडे के लिए जोरदार तालियां।' बॉल ऑफ द सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न की गेंद को कहा गया है। वार्न ने वर्ष 1993 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग के सामने एक ऐसी लेग ब्रेक फेंकी थी, जिसने हद से ज्यादा टर्न लिया था। गेंद ने लेग स्टम्प पर टप्पा खाया और गेटिंग का ऑफ स्टम्प उड़ गया।


आईपीएल-14 के दूसरे सत्र में वार्नर के साथ सौतेला व्यवहार!

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर का सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ना लगभग तय हो गया है। आईपीएल-14 के दूसरे सत्र में डेविड वार्नर को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी, तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे। हाल ही में वार्नर ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट की। अब वार्नर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम के कप्तान केन विलियमसन समेत अन्य कोचिंग स्टाफ और सीनियर सदस्य थे, लेकिन इसमें वार्नर मौजूद नहीं थे। इसी को लेकर फैंस ने वार्नर से सवाल किया तब उन्होंने रिप्लाई दिया कि मुझसे ये करने को कहा ही नहीं गया था। वार्नर ने यहां तक कहा कि वे अब अलग होटल में रुके हुए हैं, ऐसे में फैंस भावुक हो गए। वार्नर पिछले 4-5 साल से वार्नर हैदराबाद का हिस्सा हैं और उन्होंने लगातार रन बनाए हैं। उन्होंने 2014 से 2020 तक के हर आईपीएल में 500 से ज्यादा रन जुटाए हैं।