रोहित ने T20 विश्व कप खिताब के लिए ठोका दावा! हर्षल ने तोड़ा चहल का रिकॉर्ड, BCCI ने तोड़ी चुप्पी

भारत ने वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहला टी20 विश्व कप विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। अब 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में विश्व कप होगा। विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे और अब उप कप्तान की भूमिका निभाने जा रहे दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि इस आईसीसी टी20 विश्व कप में हमारे में से प्रत्येक इतिहास दोहराने के लिए अपना सब कुछ झोंक देगा। हम इसके लिए आ रहे हैं। मैं इसे जीतने आ रहा हूं। 24 सितंबर 2007, जोहानसबर्ग, जिस दिन एक अरब लोगों का सपना सच हुआ।

उस समय किसने सोचा था कि हमारी तरह की तुलनात्मक रूप से कम अनुभवी टीम इतिहास रचेगी। तब से 14 साल बीत गए, हमने लंबा रास्ता तय किया है, हमने कई और इतिहास बनाए हैं, हमें झटके लगे, हमें जूझना पड़ा लेकिन इससे हमारा हौसला नहीं टूटा, क्योंकि हमने कभी हार नहीं मानी। हमने सब कुछ झोंक दिया। रोहित की इस पोस्ट पर मुंबई इंडियंस के ही साथी बल्लेबाज व विश्व कप टीम के सदस्य सूर्यकुमार यादव का कमेंट भी वायरल हो रहा है। सूर्यकुमार ने कहा कि आपके साथ गेंदों को स्टेडियम के बाहर पहुंचाने को बेताब हूं। आईए इसे एक साथ जीतें और फिर से इतिहास रचें।


आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने हर्षल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल-14 में कमाल का खेल दिखाया है। हर्षल के पास फिलहाल पर्पल कैप है यानी वे इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को हुए मुकाबले में उन्होंने एक उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने तीन विकेट लिए। हर्षल के 11 मैच में 26 विकेट हो गए हैं। हर्षल ने साथी खिलाड़ी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का साल 2015 में बनाया रिकॉर्ड तोड़ दिया। वे आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।

चहल ने तब 23 विकेट लिए थे। अनकैप्ड का मतलब जिसने सीनियर लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया हो। बेंगलोर ने हर्षल को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। 30 वर्षीय हर्षल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। हर्षल अब आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे। अभी ड्वेन ब्रावो नं.1 हैं, जिन्होंने 2013 में 32 विकेट चटकाए थे।


किसी खिलाड़ी ने नहीं की कोहली की शिकायत : बीसीसीआई

भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ चल रही अफवाहों पर बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी ने कोहली के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की। मीडिया को ऐसी बकवास खबरें लिखने से परहेज करना चाहिए। जब कोहली के खिलाफ कोई शिकायत ही नहीं हुई है तो क्यों ऐसी खबरें चल रही हैं। हम यहां फेक न्यूज पर जवाब देने के लिए थोड़े बैठे हैं। दरअसल कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में कोहली के फैसलों से सीनियर खिलाड़ी नाराज हुए थे।

कहा गया कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने बीसीसीआई को कोहली के बर्ताव को लेकर शिकायत की है। कुछ रिपोर्ट्स में अश्विन का जिक्र भी किया गया। उल्लेखनीय है कि कोहली ने आईपीएल-14 का दूसरा फेज शुरू होने से पहले विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। कोहली के इस फैसले को सीनियर्स की नाराजगी से ही जोड़कर देखा जा रहा था।