अख्तर और रमीज न्यूजीलैंड पर बिफरे, IPL-14 में अपनी टीमों के लिए चमक बिखेरना चाहते हैं ये अफ्रीकी

न्यूजीलैंड के शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा अचानक रद्द करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पूर्व क्रिकेटर्स ने नाराजगी दिखाई है। दोनों देशों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाने थे। इससे पीसीबी को आर्थिक फायदा तो होता ही साथ ही देश में क्रिकेट की बहाली से फैंस की भी बल्ले-बल्ले हो जाती। दाएं हाथ के तूफानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर क्रिकेट न्यूजीलैंड (एनजेडसी) पर बरसते हुए कहा कि उसने पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या की है। न्यूजीलैंड को कुछ बातें याद रखने की जरूरत है।

क्राइस्टचर्च हमले में 9 पाकिस्तानी मारे गए थे। पिछले दिनों पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड प्रशासकों द्वारा कड़े बर्ताव के बावजूद कोविड-19 के हालात में वहां का दौरा किया था। यह एक तरह से अप्रत्यक्ष खतरा था और इस पर विमर्श किया जा सकता था। हमारे पीएम इमरान खान ने न्यूजीलैंड समकक्ष से बात की और उन्हें भरोसा दिया, लेकिन इसके बावजूद कीवी टीम ने खेलने से इनकार कर दिया।

पीसीबी के नए चेयरमैन रमीज राजा ने भी न्यूजीलैंड बोर्ड पर भड़ास निकालते हुए कहा कि कीवी बोर्ड ने एकपक्षीय फैसला ले लिया। यह बहुत ही हताश करने वाला फैसला है। मैं फैंस और खिलाड़ियों के लिए बहुत ही दुखी महसूस कर रहा हूं। आखिर न्यूजीलैंड किस दुनिया में रह रहा है। न्यूजीलैंड बोर्ड को आईसीसी की अदालत में हमारी बात सुननी होगी।


नॉर्त्जे के दम पर पिछली बार फाइनल में पहुंची थी दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल-14 दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स आठ मैच में छह जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर है। दक्षिण अफ्रीका के दाएं तेज हाथ के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे टीम को आगे पहुंचाने में अहम रोल निभाना चाहते हैं। हालांकि वे किन्हीं कारणों से पहले फेज में नहीं खेल पाए थे। 27 वर्षीय नॉर्त्जे आईपीएल-13 में पहली बार टी20 लीग में खेले थे और उन्होंने 16 मैच में 22 विकेट चटकाकर दिल्ली को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में खास भूमिका अदा की थी।

नॉर्त्जे ने कहा कि यूएई में ही मेरे लिए आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। हमें यह याद रखने की कोशिश करनी होगी कि हमने यहां पिछली बार क्या किया था और फिर से उसी को लागू करने की कोशिश करेंगे। जो चीज भारत में कारगर रही थी, वो यहां काम नहीं करेगी इसलिए हमें एक-एक मैच पर ध्यान लगाना होगा।


दूसरे फेज में राजस्थान रॉयल्स के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं शम्सी

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-14 में फिलहाल टॉप-4 में शामिल नहीं है, लेकिन उसके बाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी स्टार स्पिनर तबरेज शम्सी का मानना है कि दूसरे फेज में यह ज्यादा मायने नहीं रखेगा क्योंकि सभी टीमों के लिए यह नए सिरे से शुरुआत होगी। टी20 के दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज शम्सी को पहले चरण में खेलने का मौका नहीं मिला था। शम्सी इस सप्ताह के शुरू में श्रीलंका से लौटने के बाद अभी क्वारंटाइन में हैं।

शम्सी ने कहा कि टीम चाहे पहले स्थान पर हो या पांचवें, टूर्नामेंट के आधे चरण तक की स्थिति वास्तव में मायने नहीं रखती है। आप दूसरे चरण में कैसा प्रदर्शन करते हो वह मायने रखता है। इसलिए मुझे लगता है कि हम अभी अच्छी स्थिति में हैं और अभी हमें आधा टूर्नामेंट खेलना है। पूर्व में जब मैं युवा था तो आईपीएल में नहीं चुने जाने पर थोड़ा प्रभावित होता था। शम्सी ने अब तक 30 वनडे में 40 और 42 टी20 में 49 विकेट लिए हैं।