द्रविड़ को फिर मिलेगी कोच की जिम्मेदारी! न्यूजीलैंड के खिलाफ हो सकता है इन युवाओं का चयन, मियांदाद...

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में अंतरिम हेड कोच नियुक्त किए जा सकते हैं। कीवी टीम को भारत में तीन टी20 और दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है। फिलहाल मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल विश्व कप के साथ ही खत्म हो जाएगा।

बीसीसीआई का मानना है कि नए कोच को ढूंढने में उम्मीद से ज्यादा समय लग सकता है, इसलिए बोर्ड चाहता है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम के प्रभारी हों। द्रविड़ इससे पहले जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3-3 मैच की टी20 और वनडे सीरीज में हेड कोच की भूमिका में नजर आए थे। तब भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी और वहां शास्त्री कोच की जिम्मेदारी निभा रहे थे।


आईपीएल-14 के ये चार सितारे टी20 सीरीज में चमकने को तैयार!

माना जा रहा है कि कीवी टीम के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। आईपीएल-14 में दमदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर (केकेआर), रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके), आवेश खान (डीसी) और हर्षल पटेल (आरसीबी) को टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल ने सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए। बाएं हाथ के ओपनर वेंकटेश यूएई की धरती पर बैटिंग से जमकर धमाल मचा रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रुतुराज ने भी पारंपरिक शैली में बल्लेबाजी करने के बावजूद कमाल की पारियां खेली हैं। आवेश अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच 17, दूसरा 19 और तीसरा 21 नवंबर को होगा। इसके बाद 25 नवंबर से पहला टेस्ट और 3 दिसंबर से दूसरा टेस्ट शुरू होगा।


जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान को दी यह सलाह

टी20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने इसके लिए टीम को अहम सलाह दी है। मियांदाद के मुताबिक पाकिस्तान अगर भारत पर जीत दर्ज करना चाहता है, तो उसे निडर रवैया अपनाना होगा। मियांदाद ने कहा कि टूर्नामेंट में लय हासिल करने के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होगा। भारतीय टीम बेहद मजबूत है और उसके पास कई शीर्ष खिलाड़ी हैं लेकिन अगर हम बिना किसी डर और दबाव के खेलते हैं और प्रत्येक अपनी तरफ से योगदान देता है तो हम उन्हें हरा सकते हैं।

पाकिस्तान केवल अच्छी फॉर्म में चल रहे बाबर आजम पर ही निर्भर नहीं रह सकता है। टी20 में 20 रन की छोटी पारी या एक महत्वपूर्ण कैच या रन आउट या एक अच्छा ओवर मैच जिता सकता है इसलिए हर किसी को योगदान देना होगा। यह फॉर्मेट केवल चौके और छक्के जड़ने तक ही सीमित नहीं है। यह सही गेंद का इंतजार करने और रणनीति पर अमल करने से जुड़ा है।