पोलार्ड ऐसा करने वाले पहले हरफनमौला, रोहित के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, इंजमाम के नहीं आया था हार्ट अटैक

मुंबई इंडियंस के हरफनमौला कैरेबियाई खिलाड़ी किरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। मंगलवार को आईपीएल-14 में पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल को अपना 300वां शिकार बनाया। इस मैच से पहले उनके खाते में 298 विकेट थे। इसके साथ ही पोलार्ड के कुल 565 मैच में 11217 रन हो गए हैं। टी20 में सबसे ज्या दा 546 विकेट वेस्टचइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं। रनों के मामले में वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल नं.1 पोजिशन पर हैं।

गेल ने 440 पारियों में 14276 रन जुटाए हैं। पोलार्ड से पहले ब्रावो, इमरान ताहिर, सुनील नरेन, लसिथ मलिंगा, राशिद खान, शाकिब अल हसन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, शाहिद आफरीदी और आंद्रे रसेल भी टी20 क्रिकेट में 300 विकेट झटक चुके हैं। पोलार्ड ने मुकाबले में दो विकेट लेने के साथ नाबाद 15 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पोलार्ड ने कहा कि जब भी मुझे गेंदबाजी करने का मौका मिलता है, मैं अपना बेहतरीन करता हूं। टी20 में 300 विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं हर परिस्थिति के लिए तैयार रहता हूं और इसी हिसाब से खुद को प्रैक्टिस देता हूं।

मुझे पता है कि मैं खेल के हर क्षेत्र में क्या कर सकता हूं। टीम को मुझसे जो चाहिए, उसे करने में मुझे ज्यादा खुशी होगी। आप कोशिश करते हैं और देखते हैं और निर्धारित करते हैं कि आप किसे टारगेट कर सकते हैं और किसे नहीं। मैंने अपने 300वें विकेट का लुत्फ उठाया जो राहुल का था और जाहिर तौर पर यह एक ऐतिहासिक और बहुत खास है। मैं मानता हूं कि मेरे पास गति, स्विंग और सीम नहीं है लेकिन, मैं दिमाग का इस्तेमाल कर सकता हूं और काम पूरा कर सकता हूं।


आईपीएल में सर्वाधिक दफा 10 से कम स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने रोहित

रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। रोहित ने पंजाब के खिलाफ हुए मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला, जिसकी उनके फैंस ने कभी उम्मीद नहीं की होगी। रोहित आईपीएल के 14 साल के इतिहास में 10 से कम के स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से ज्यादा बार सिंगल डिजिट में कोई खिलाड़ी आउट नहीं हुआ है। इस अनचाही रेस में रोहित ने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है। रोहित 8 रन बनाकर रवि बिश्नोई के शिकार बने। रोहित के आईपीएल करियर में यह 59वां ऐसा मौका था, जब वे 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए हों। कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (58) दूसरे, चेन्नई सुपर किंग्स के रोबिन उथप्पा और सुरेश रैना (51-51) संयुक्त तीसरे तथा दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (47) चौथे स्थान पर हैं।


दिल नहीं, पेट के कारण हुई थी एंजियोप्लास्टी : इंजमाम

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान व दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक (51) ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था और वे नियमित जांच के लिए डॉक्टर के पास गए थे। इंजमाम ने बताया कि मुझे दिल के आस-पास कहीं भी बैचेनी नहीं थी, लेकिन पेट के कारण एंजियोप्लास्टी की गई। भविष्य में दिल को खतरे से बचाने के लिए सर्जरी हुई। यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने बताया कि मैंने रिपोर्ट्स देखी, जिसके अनुसार मुझे हार्ट अटैक आया था। ऐसा नहीं है। मैं नियमित जांच के लिए डॉक्टर के पास गया था, जिन्होंने कहा कि वे एंजियोग्राफी करना चाहते हैं।

एंजियोग्राफी के दौरान उन्होंने देखा कि मेरी एक धमनी ब्लॉक थी। इसीलिए उन्होंंने परेशानी कम करने के लिए स्टेंट डाले। यह आसान था और सफलतापूर्वक हो भी गया और 12 घंटे बाद ही मैं अस्पताल से आ गया। मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। मेरे लिए दुआ करने वालों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इंजमाम 3 दिन से सीने में दर्द की शिकायत कर रहे थे। सोमवार को दोबारा जांच हुई तो पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।