जडेजा ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, कोहली ने की इस कप्तान की बराबरी, मांजरेकर ने इसलिए लिया द्रविड़ का नाम

बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय से भारतीय टीम की सफलता में योगदान दे रहे हैं। वे खेल के तीनों विभागों बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में कमाल के खिलाड़ी हैं। शुरुआत में उन्हें वनडे और टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता था, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे टेस्ट में भी अपनी उपयोगिता साबित कर दी। जडेजा फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। खास बात ये है कि उन्हें अब तक हुए चारों टेस्ट में दिग्गज ऑफ स्पिनर या यूं कहें कि हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर वरीयता दी गई है।

शुरुआती तीन टेस्ट में बल्ले से चले जडेजा ने द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट में अपनी फिरकी का जादू चलाया। उन्होंने स्पिन से चार बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके साथ ही रिकॉर्ड बुक में जडेजा के नाम एक उपलब्धि जुड़ गई। जडेजा अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 50 विकेट और 500 रन बनाने का कमाल करने वाले चौथे भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं। उनके 51 विकेट व 672 रन हैं। जडेजा से पहले कपिल देव (85 विकेट, 1355 रन), वीनू मांकड़ (54 विकेट, 618 रन) और अश्विन (88 विकेट, 970 रन) ने यह कारनामा किया है।


कोहली इंग्लैंड की धरती पर एक सीरीज में दो टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बने

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट जीतकर एक बड़ी उपलब्धि अपने खाते में जोड़ ली। वे इंग्लैंड की धरती पर एक सीरीज में दो टेस्ट जीतने के भारतीय कप्तानों के एलीट क्लब में महान ऑलराउंडर कपिल देव के साथ शामिल हो गए हैं। भारत ने कपिल की कप्तानी में 1986 में सीरीज 2-0 से जीती थी। आपको बता दें कि 2014 में एमएस धोनी से टेस्ट कप्तानी लेने के बाद कोहली ने 65 टेस्ट में कप्तानी की है। कोहली को 38 में जीत, 16 में हार मिली, जबकि 11 टेस्ट ड्रॉ रहे। उनका जीत प्रतिशत 58.46 है। कपिल ने 1983 से 1987 तक 34 टेस्ट में 4 जीते, 7 हारे, 1 टाई और 22 बेनतीजा खत्म हुए।


मांजरेकर ने रहाणे को हटा इन दो में से किसी को मौका देने के लिए कहा

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के खराब फॉर्म को लेकर पूर्व बल्लेबाज व कमेंटेटर संजय मांजेरकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रहाणे ने अब तक आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। उनकी हर तरफ से आलोचना हो रही है। मांजरेकर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान कहा कि रहाणे को काफी मौका मिल चुका है। जो खिलाड़ी बेंच पर बैठे हुए हैं उनको लेकर आपके मन में एक अलग तरह का ख्याल है।

सोचिए अगर मुझे ड्रॉप नहीं किया जाता तो राहुल द्रविड़ समेत सभी दिग्गज खिलाड़ी ना आ पाते। मेरे ख्याल से रहाणे की जगह पहले हनुमा विहारी और फिर शायद सूर्यकुमार यादव को खिलाया जा सकता है। रिजर्व खिलाड़ी बेंच पर बैठे हुए हैं इसलिए आप उनके खेल के बारे में उतना जानते नहीं हैं। हालांकि बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने रहाणे का बचाव किया था। उन्होंने कहा कि रहाणे इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं और टीम उनके लिए ज्यादा चिंतित नहीं है।