रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को आईपीएल-14 में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की हैट्रिक सहित चार विकेट की बदौलत पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 54 रन से करारी मात दी। खास बात ये है कि 30 वर्षीय हर्षल ने इसी आईपीएल के भारत में हुए पहले चरण में भी मुंबई के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे। हर्षल ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर मुंबई के हार्दिक पंड्या, दूसरी गेंद पर कीरोन पोलार्ड और तीसरी गेंद पर राहुल चाहर को आउट किया। हर्षल आईपीएल में हैट्रिक बनाने वाले 17वें गेंदबाज हैं।
लेग स्पिनर अमित मिश्रा तीन और बाएं हाथ के स्पिनर युवराज सिंह दो बार यह कमाल कर चुके हैं। आईपीएल के इतिहास की पहली हैट्रिक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी के नाम है। बालाजी ने 2008 में आईपीएल-1 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके थे। इसके अलावा आईपीएल में मखाया एनटिनी, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजीत चंदीला, सुनील नरेन, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन, अक्षर पटेल, सैमुअल बद्री, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकत, सैम कुरेन और श्रेयस गोपाल के खाते में हैट्रिक दर्ज है।
कोहली से पहले टी20 में ये चार बल्लेबाज पहुंचे 10000 रन तक
रॉयल
चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली टी20 में 10 हजार रन का
आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। मुंबई इंडियंस के
खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने 13वां रन बनाने के साथ ये खास
मुकाम हासिल किया। कोहली ने 314वें मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की। वे
दुनिया के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं, जो यहां तक पहुंचा है।
कोहली
ने टी20 मैच टीम इंडिया, घरेलू सीजन में दिल्ली और आईपीएल में आरसीबी के
लिए खेले हैं। कोहली के 73 अर्धशतक और 5 शतक हैं, जबकि 113 रन उनका
सर्वाधिक स्कोर है। क्रिस गेल 14275 रन के साथ नंबर 1 बल्लेबाज हैं। दूसरे
स्थान पर वेस्टइंडीज के ही किरोन पोलार्ड (11195), तीसरे स्थान पर
पाकिस्तान के शोएब मलिक (10808) और चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड
वार्नर (10019) मौजूद हैं।
लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं मोईन
इंग्लैंड
के 34 वर्षीय ऑलराउंडर मोईन अली ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट को
अलविदा कहने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ये फैसला
इसलिए लिया है ताकि वे अपना फोकस लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट पर कर सकें।
बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मोईन फिलहाल यूएई में
आईपीएल-14 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेल रहे हैं। एक रिपोर्ट
के मुताबिक मोईन ने मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और टेस्ट कप्तान जो रूट को
फैसले की जानकारी दे दी है।
मोईन वॉइट बॉल करियर को लंबा करना
चाहते हैं इसलिए संभावना है कि वे काउंटी और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी
रखेंगे। मोईन ने 64 टेस्ट में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं। उनका
बेस्ट स्कोर नाबाद 155 है। साथ ही 195 विकेट लिए हैं जिसमें उनका बेस्ट
फिगर 53/6 विकेट है। स्पिनरों के मामले में इंग्लैंड के ग्रीम स्वान और
डेरेक अंडरवुड ही उनसे आगे हैं।