हर्षल पटेल बने नं.1 भारतीय, इन्होंने T20 टीम में बताई यह कमी, इस हरफनमौला ने ली कुरन की जगह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इतिहास रच दिया है। उन्होंने बुधवार को आईपीएल-14 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही वे एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। हर्षल के 13 मैच में 29 विकेट हो गए हैं। इनमें एक बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का कमाल भी किया। हर्षल ने जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मुंबई इंडियंस के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने आईपीएल-13 में 27 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं।

भुवनेश्वर ने 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 26 विकेट अपने नाम किए थे। वैसे एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के कैरेबियाई मीडियम पेसर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने 2013 में 32 विकेट लिए थे। हर्षल यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं क्योंकि अभी उन्हें एक लीग और प्लेऑफ मुकाबले खेलने हैं। हर्षल आईपीएल में अब तक कुल 61 मैच 75 विकेट ले चुके हैं। वे दिल्ली कैपिटल्स से भी खेले थे। उन्हें अभी तक भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है।

भारत को विश्व कप के लिए रखना चाहिए था एक और तेज गेंदबाज : एमएसके प्रसाद

भारतीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद का मानना है कि भारत ने टी20 विश्व कप के लिए टीम में एक तेज गेंदबाज कम रखा है। वे हार्दिक पांड्या के आईपीएल-14 में गेंदबाजी नहीं करने से भी थोड़े चिंतित हैं। पूर्व विकेटकीपर प्रसाद ने पीटीआई से कहा कि यह ठीक-ठाक टीम है लेकिन मुझे लगता है कि टीम में एक तेज गेंदबाज कम है क्योंकि हम अधिकांश मुकाबले दुबई और अबु धाबी में खेलेंगे इसलिए शायद एक और तेज गेंदबाज अच्छा रहता। हार्दिक को ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है, बल्लेबाज के रूप में नहीं, उन्हें ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता है जो टीम को संतुलन देते हैं। यह थोड़ा हैरानी भरा है या मुझे नहीं पता कि उन्हें इस तरह का कोई निर्देश दिया गया है कि गेंदबाजी नहीं करनी है या उन्हें सिर्फ विश्व कप में गेंदबाजी के लिए बचाया जा रहा है।


वेस्टइंडीज के डोमिनिक ड्रेक्स चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े

इंग्लैंड के बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरन के स्थान पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डोमीनिक ड्रेक्स चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं। कुरन चोटिल होने की वजह से आईपीएल-14 से बाहर हो गए। ड्रेक्स ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला और उनके पास घरेलू क्रिकेट में भी ज्यादा अनुभव नहीं है। ड्रेक्स ने एक फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए और 19 टी20 मैच खेले हैं। ड्रेक्स बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने की क्षमता रखते हैं। वे भी कुरन की तरह बाएं हाथ के ही ऑलराउंडर हैं। चेन्नई प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वह फिलहाल 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इससे पहले चोटिल कुरन न सिर्फ आईपीएल बल्कि विश्व कप से भी बाहर हो गए। इंग्लैंड ने कुरन के स्थान पर उनके भाई टॉम कुरन को शामिल किया है।