गंभीर के हिसाब से RCB इन 3 को करेगी रिटेन, विलियमसन की फिटनेस पर अपडेट, हेड ने बनाया रिकॉर्ड

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि अगर आरसीबी ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन करती है तो इसका मतलब है कि वह एबी डिविलियर्स को रिलीज कर देगी। गंभीर ने कहा कि आईपीएल-14 में आरसीबी के टॉप स्कोरर रहे मैक्सवेल भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं, न कि 37 वर्षीय डिविलियर्स। आरसीबी विराट कोहली और स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ मैक्सवेल को रिटेन करना चाहेगी। कोहली की यूएई-लेग के पहले दिन आरसीबी के कप्तान के रूप में पद छोड़ने की घोषणा खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से विचलित कर सकती थी। आरसीबी के भारतीय चरण में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण कोहली घोषणा में देरी कर सकते थे।

मुझे लगता है कि वह सही समय नहीं था। अगर उन्होंने टूर्नामेंट के बाद इस्तीफा दे दिया होता तो वह ज्यादा बेहतर होता। गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी पर सवाल उठाए हैं। गंभीर ने कहा कि अश्विन इस सीजन अपनी गेंदबाजी से उतना प्रभावित नहीं कर पाए हैं। दिल्ली ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी इसलिए नहीं कराई क्योंकि वे अपनी लय में ही नहीं थे। हालांकि शारजाह में वे कारगर साबित हो सकते हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल वेटोरी ने कहा कि अश्विन को टेस्ट वाली गेंदबाजी करनी चाहिए। जब वे टेस्ट में गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो गेंद पर जोर लगाते हैं तथा बल्लेबाज को चकमा देने की कोशिश करते हैं।

कोच को भरोसा, टी20 विश्व कप का पहला मैच खेल पाएंगे कप्तान विलियमसन

न्यूजीलैंड व सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन हाल ही आईपीएल-14 में अंतिम लीग मैच में नहीं खेले थे। उनकी जगह मनीष पांडे ने कप्तानी की थी। तब खबरें आईं कि विलियमसन अनफिट हैं और उनका 17 अक्टूबर से ओमान व यूएई में शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप के शुरुआती मुकाबलों में खेलना मुश्किल है। विलियमसन की मांसपेशी में चोट लगी थी और इसके बाद न्यूजीलैंड के खेमे में उन्हें लेकर चिंता बढ़ गई थी।

इस बीच कीवी टीम के कोच गैरी स्टेड ने कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए विलियमसन फिट हो जाएंगे। विलियमसन ठीक हैं। कुछ समय पहले उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी, लेकिन फिलहाल वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। विलियमसन दुबई में टीम के साथ जुड़ गए हैं। उनके अलावा जेम्स नीशम, एडम मिल्ने और कोच शेन बांड भी बायोबबल में पहुंच चुके हैं। ये सभी आईपीएल में व्यस्त थे।


ट्रेविस हेड ने लिस्ट ए क्रिकेट में जमाया दूसरा दोहरा शतक, अब सिर्फ रोहित से पीछे

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप में एक वनडे के दौरान दोहरा शतक जमा कई उपलब्धियां अपने नाम के आगे जोड़ लीं। हेड ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए क्वीन्सलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 230 रन ठोके। लिस्ट ए क्रिकेट में वे पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं जिन्होंने दो दोहरे शतक लगाए हैं। हेड ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौके और 8 छक्के उड़ाए। उन्होंने 200 रन 114 गेंदों में ही ठोक डाले। यह लिस्ट ए में सबसे तेज दोहरा शतक है।

साथ ही ऑस्ट्रेलिया के वनडे इतिहास में उन्होंने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। डार्सी शॉर्ट पहले नंबर पर हैं। शॉर्ट ने 2018 में क्वींसलैंड के खिलाफ ही 257 रन की पारी खेली थी। हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम वनडे 2018 में खेला था। वे आईपीएल में आरसीबी टीम के सदस्य रहे हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक तीन दोहरे शतक रोहित शर्मा के नाम हैं, वे भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में। दूसरे नंबर पर हेड व इंग्लैंड के एलिस्टेयर ब्राउन (2-2) हैं।