आईपीएल-14 में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों की तनातनी के चलते विवाद खड़ा हो गया था। दरअसल कोलकाता के फील्डर राहुल त्रिपाठी के थ्रो पर गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर निकल गई जिस पर आर. अश्विन ने अतिरिक्त रन लेने की कोशिश की। यहां कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन और अश्विन की बहस हो गई। मोर्गन ने खेल भावना का पालन नहीं करने का आरोप लगाया जबकि एमसीसी के नियमों के तहत बल्लेबाज के शरीर से लगकर गेंद जाने के बाद रन लेना अवैध नहीं है। इसके बाद अश्विन के आउट होने पर कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा, 'बेईमानी करने पर यही होता है।' गुरुवार को अश्विन ने इन आरोपों पर जवाब दिया।
अश्विन ने कहा कि मैंने फील्डर का थ्रो देखा और रन भागना चाहा। उस समय मैंने नहीं देखा था कि गेंद ऋषभ को लगी है। यदि देखा होता तो भी भागता क्योंकि नियमों में यह मान्य है। मोर्गन के अनुसार मैंने नियमों का पालन नहीं किया लेकिन यह गलत है। मैंने लड़ाई नहीं की बल्कि अपना बचाव किया। मेरे शिक्षकों और माता-पिता ने मुझे यही सिखाया है और अपने बच्चों को भी आप खुद के लिए खड़े होना सिखाइए। मोर्गन और साउदी खुद के हिसाब से नियम बनाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत।
उन्हें दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का हक नहीं है। मैं इससे ज्यादा हैरान इस बात से हूं कि लोग इस पर बहस कर रहे हैं और यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन अच्छा है और कौन बुरा। मैं सिर्फ इतना समझता हूं कि मैदान पर अपना सब कुछ दे दो और नियमों के भीतर खेलो। इसके बाद खेल खत्म होने पर हाथ मिला लो और यही खेलभावना मेरी समझ में आती है।
IPL-14 : बीसीसीआई सचिव जय शाह ने फैंस को कहा थैंक्स
जब से
आईपीएल शुरू हुआ है तब से ही लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता
है। लीग के 14वें सीजन में भी हालात अलग नहीं है। लोग अगर स्टेडियम में मैच
नहीं देख पा रहे हैं तो टीवी पर जमकर मजा ले रहे हैं। टीवी दर्शकों की
बढ़ी संख्या से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) काफी खुश है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आईपीएल का समर्थन करने के लिए भारतीय दर्शकों
और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है। शाह ने ट्वीट किया कि मुझे यह जानकारी
साझा करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल 2021 के दर्शकों की संख्या में
काफी इजाफा होना जारी है।
उन्होंने कहा कि टीवी दर्शकों की संख्या
38 करोड़ (35वें मैच तक) है जो 2020 में इसी चरण तक दर्शकों की संख्या से
एक करोड़ 20 लाख ज्यादा है। सभी को धन्यवाद। यहां से चीजें और अधिक रोमांचक
होंगी। भारत में आईपीएल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा
है। उल्लेखनीय है कि यूं तो कुछ और देशों में भी टी20 लीग होती हैं लेकिन
वे आईपीएल की तुलना में बिल्कुल फीकी हैं। इसे भारतीय दर्शकों ने हिट बनाया
हुआ है। यहां क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमकीं भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना
बाएं
हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना की करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 80 रन की पारी
की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र
डे-नाइट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन गुरुवार को एक विकेट पर 132
रन बनाए। क्वींसलैंड के कैरारा ओवल मैदान पर आज बारिश और खराब मौसम के कारण
कुल 44.1 ओवर का ही खेल हो पाया। स्मृति ने 144 गेंदों में 15 चौके लगाए।
उन्होंने पहले विकेट के लिए दाएं हाथ की बल्लेबाज शेफाली वर्मा के साथ 93
रन की साझेदारी की। शेफाली ने 64 गेंदों में 31 रन जुटाए। उन्हें दो
जीवनदान भी मिले। दूसरे सत्र का अधिकांश खेल बारिश की भेंट चढ़ गया।
स्टंप्स के समय पूनम राउत (57 गेंदों में 16 रन) मंधाना का साथ निभा रही
थीं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं। तीसरा सत्र पूरी तरह
से धुल गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।