बुमराह के बारे में ऐसा बोले एंडरसन, इंग्लैंड का ये दिग्गज हुआ फिट! इन्हें भाया ऋषभ पंत का अंदाज

भारत ने इंग्लैंड की धरती पर लाजवाब खेल दिखाते हुए पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। उसने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 151 रन के अंतर से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह के बीच तनातनी देखने को मिली थी। बुमराह ने एंडरसन को कई बाउंसर फेंकी थी।

बुमराह ने 10 गेंद का ओवर फेंका, जिसमें अधिकांश बाउंसर थी लेकिन कोई भी गेंद एंडरसन के हेलमेट पर नहीं लगी। इसके बाद खिलाड़ियों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान भी हुआ और एंडरसन भारतीय गेंदबाज की रणनीति से खुश नहीं थे। एंडरसन ने कहा कि मैं थोड़ा सकते में था क्योंकि जो भी बल्लेबाज वापस आ रहा था वह कह रहा था कि पिच बहुत धीमा है। शॉर्ट गेंद फेंकने लायक नहीं।

जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो जो रूट ने कहा कि बुमराह उतनी तेज गेंद नहीं फेंक रहे हैं, जितनी वे सामान्य तौर पर फेंकते हैं। इसके बाद पहली गेंद 90 मील/घंटा की रफ्तार से थी और सीधे लक्ष्य पर, क्या ऐसा नहीं था? मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसा करियर में कभी महसूस नहीं किया। मुझे लगा कि बुमराह मुझे आउट करने की कोशिश ही नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ओवर फेंका, शायद 10, 11, 12 गेंद का। वे एक के बाद एक नोबॉल फेंक रहे थे, शॉर्ट गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि उन्होंने सिर्फ दो गेंद स्टंप पर डाली जिन्हें मैंने खेल लिया।

वोक्स ने घरेलू क्रिकेट में की वापसी, खेल सकते हैं चौथे टेस्ट में

इंग्लैंड अपने मुख्य खिलाड़ियों की कमी और खराब फॉर्म से जूझ रहा है। हालांकि अब इंग्लैंड के लिए एक राहतभरी खबर है। टीम का एक मुख्य खिलाड़ी चोट से उबर रहा है और वापसी की तरफ है। हम बात कर रहे हैं हरफनमौला क्रिस वॉक्स की। वॉक्स 23 अगस्त को फिर से क्रिकेट मैदान पर लौटे और वारविकशायर की सैकेंड इलेवन का हिस्सा बने। यहां पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट चटकाए। वे एड़ी में चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी। वॉक्स स्विंग गेंदबाज हैं। साथ ही निचले क्रम में अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं। माना जा रहा है कि उनकी भारत के खिलाफ 2 सितंबर से द ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट में वापसी हो सकती है।


पंत और धोनी दिलाते हैं युवा दिनों की याद : फारुख इंजीनियर

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत से काफी प्रभावित हैं। पंत ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में सिडनी में 97 रन की मैच बचाने वाली और फिर ब्रिसबेन में 89 रन की मैच विजेता पारी खेली थी। इंजीनियर ने कहा कि पंत और धोनी दोनों ही मुझे अपने युवा दिनों की याद दिलाते हैं। पंत पहले एक विकेटकीपर थे पर बाद में वे बल्लेबाज बने। वहीं धोनी अच्छे बल्लेबाज थे और उसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग में सुधार किया। दोनों ही एक-दूसरे से अलग हैं। एक व्यक्ति के तौर पर मुझे पंत हमेशा से अच्छे लगते थे। पंत के पास ऐसा आत्मविश्वास है जो बहुत ही कम लोगों के पास होता है। मैं पंत को उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। वे हर मैच के साथ परिपक्व होते जाएंगे।