भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। जडेजा ने पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज का पहला टेस्ट खेला था लेकिन चोटिल होने के कारण वे दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। जडेजा के करीबी दोस्त और उनके साथी खिलाड़ी ने दैनिक जागरण को बताया है कि चोट के चलते और लिमिटेड ओवर्स में करियर लंबा करने के लिए जडेजा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। जडेजा की चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें रिकवर होने में 4 से 6 महीने लग सकते हैं।
ऐसे में वे दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद होने वाली श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हो सकता है कि वे अगले साल होने वाले आईपीएल में खेलें। जडेजा को हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 57 मैच में शिरकत की है, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में शानदार खेल दिखाया है। जडेजा ने टेस्ट में 232 विकेट झटकने के साथ 33.76 के औसत से 2195 रन बनाए हैं। जडेजा ने पहला टेस्ट साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। मार्श ने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए जमाया तूफानी शतक, टी20 विश्व कप में रहे थे हीरो
ऑस्ट्रेलिया
में इन दिनों टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) का रोमांच चरम पर है।
टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के मुख्य हीरो ऑलराउंडर मिशेल
मार्श ने इस सीजन में बीबीएल का अपना पहला मैच खेलते ही कमाल कर दिया।
मार्श ने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा और टीम को
होबर्ट हरिकेंस के खिलाफ 53 रन से जीत दिला दी। होबर्ट में खेले गए मैच में
पर्थ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 182 रन बनाए।
तीसरे
नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श ने 166.66 के
स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 100 रन ठोके। मैन ऑफ द मैच मार्श ने 60 गेंद में
5 छक्के और 6 चौके जमाए। जवाब में होबर्ट टीम 19 ओवर में 129 रन पर ही ढेर
हो गई। टाईमल मिल्स ने 3 और एश्टन एगर व एंड्र्यू टाई ने 2-2 विकेट झटके।
मार्श ने दो कैच भी लपके। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के
फाइनल में तूफानी अर्धशतक जमाया था। मार्श आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स,
पुणे वॉरियर्स, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। हालांकि वे
आईपीएल-14 में नजर नहीं आए थे।