जडेजा का टेस्ट छोड़ने का कोई इरादा नहीं! ट्वीट कर अटकलों पर लगाया विराम, मेक्सवैल का तूफानी शतक

टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुने गए हैं। इस बीच उनकी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें सामने आई। जडेजा ने अब ट्विटर पर इन अटकलों को हवा देने वालों पर निशाना साधा है। जडेजा ने दो ट्वीट करके साफ कर दिया कि उनका टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई मूड नहीं है। जडेजा ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा, 'झूठे दोस्त अफवाहों पर यकीन करते हैं, जबकि सच्चे दोस्त आप पर यकीन करते हैं।' इसके तीन मिनट बाद उन्होंने टेस्ट जर्सी पहने खुद की एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा, 'लंबा रास्ता तय करना है।'

जडेजा के ट्वीट से साफ हो गया है कि वे भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में योगदान देना चाहते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मे कहा गया था कि जडेजा टी20 व वनडे पर फोकस करने के लिए टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं। इस बीच, कोहली ने भी बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि टीम को दक्षिण अफ्रीका में अनुभवी जडेजा की कमी खलेगी लेकिन यह निर्णायक कारक नहीं होगा। जडेजा निश्चित रूप से हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। वे खेल के तीनों विभागों में योगदान करते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण है विशेषकर विदेशी परिस्थितियों में। उनकी निश्चित रूप से कमी खलेगी।

BBL : मेक्सवैल ने मेलबोर्न स्टार्स के लिए ठोका शतक, पर टीम हारी

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) के मौजूदा सीजन के 13वें मैच में दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार शतक जड़ा। हालांकि उनकी यह पारी काम नहीं आ सकी और मेलबोर्न स्टार्स को सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। मेक्सवैल की पारी पर सिडनी सिक्सर्स के जोशुआ फिलिप्स ( 91 गेंद, नाबाद 99 रन, 11 चौके, 2 छक्के) की पारी भारी पड़ी।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबोर्न ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाए। मेक्सवैल ने 57 गेंद में 103 रन ठोके। उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शुमार रहे। जवाब में सिडनी ने तीन विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आपको बता दें कि मेक्सवैल को पिछले दिनों आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने रिटेन किया है। उनका यह प्रदर्शन आरसीबी को खुश कर देगा। मेक्सवैल ने आईपीएल-14 में भी बढ़िया पारियां खेली थीं।