भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच काफी दिलचस्प मोड़ पर है, लेकिन इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। उनका लेटरल फ्लो टेस्ट पोजिटिव आया है। बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी करके यह जानकारी दी। इसके साथ ही शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल को भी आइसोलेट कर दिया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इन सभी को आइसोलेट किया है।
बीसीसीआई के अनुसार शास्त्री समेत आइसोलेट किए गए चारों लोगों का
आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है और ये सभी लोग टीम होटल में ही रहेंगे। वे भारतीय
टीम के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम इसकी अनुमति
नहीं दे देती। टीम इंडिया के बाकी सदस्यों का भी लेटरल फ्लो टेस्ट हुआ है।
एक
टेस्ट शनिवार रात और दूसरा रविवार सुबह हुआ। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद
ओवल में चल रहे टेस्ट में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है। शुक्र की बात यह
है कि कोई खिलाड़ी संक्रमित नहीं पाया गया। ऐसे में बल्लेबाजी कोच विक्रम
राठौड़ तथा बाकी और उपलब्ध सदस्य टीम के सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे।