भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। अभी तक टीम इंडिया का चयन नहीं किया गया है। इस बीच पूर्व कोच व हरफनमौला क्रिकेटर रवि शास्त्री ने चयन प्रक्रिया को लेकर अपनी राय रखी है। शास्त्री चाहते हैं कि भारत भी इंग्लैंड के पैटर्न पर चले। चयन प्रक्रिया सिर्फ कोच और कप्तान के हाथ में होनी चाहिए। इंग्लैंड ने फिलहाल चयन समिति को खत्म कर दिया है और टीम के चयन का अधिकार मुख्य कोच और कप्तान के पास है। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा कि मुझे लगता है कि इंग्लैंड की तर्ज पर टीम इंडिया को भी टीम चयन को लेकर वही पैटर्न फॉलो करना चाहिए।
चयन प्रक्रिया में कोच और कप्तान को महत्व देना चाहिए, खासकर तब जब कोच के पास पर्याप्त अनुभव हो। जैसे मैं था, राहुल द्रविड़ हैं और कप्तान को भी अपनी बात रखनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि फिलहाल मुख्य कोच और कप्तान से केवल इनपुट मांगा जाता है, फैसला पूरी तरह से चयन समिति का होता है। कप्तान और कोच के पास वीटो पावर नहीं होती। चयनकर्ता जिन खिलाड़ियों को चुनते हैं, वही फाइनल होते हैं। ऐसे में कई बार तकरार देखने को मिलती है। पिछले दिनों यूएई में हुई टी20 विश्व कप के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चयन को लेकर टीम मैनेजमेंट और सलेक्शन कमेटी में विवाद हो गया था। अश्विन गेंदबाजी व ऑलराउंडर दोनों रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार
दक्षिण
अफ्रीका में खेल रहे भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में
गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे स्थान पर कायम हैं। बाएं हाथ के
हरफनमौला रवींद्र जडेजा ऑलराउंडरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हुए
हैं। रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने भी बल्लेबाजों की सूची में
क्रमश: 5वीं और 7वीं पोजिशन रिटेन की हुई है। रोहित के 797 और कोहली के 756
अंक हैं। बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (915)
शीर्ष और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (900) दूसरे स्थान पर हैं।
मेलबोर्न टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाने से स्टीवन स्मिथ (877) एक स्थान
के नुकसान के साथ चौथे स्थान पर लुढ़क गए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन
विलियमसन (879) तीसरे स्थान पर आ गए। टॉप-10 में डेविड वार्नर, दिमुथ
करुणारत्ने, बाबर आजम और ट्रैविस हेड भी हैं। टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन
टॉप-10 में एकमात्र भारतीय हैं। उनके 883 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के
कप्तान पैट कमिंस पहले और पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी तीसरे स्थान पर
हैं। ऑलराउंडरों में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नं.1 की कुर्सी पर बने हुए
हैं। टीम रैंकिंग में भारत 124 अंक के साथ पहले पायदान पर है।