IPL 2025: रवि बिश्नोई ने धीमी शुरुआत के बाद पकड़ी रफ्तार: एलएसजी कोच लांस क्लूजनर

IPL 2025 में शुरुआती कुछ मैचों में लय की तलाश में जूझने वाले रवि बिश्नोई अब धीरे-धीरे अपनी फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर का मानना है कि रवि अब लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और टूर्नामेंट के साथ उनकी गेंदबाजी में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है।

बिश्नोई को इस सीज़न एलएसजी के प्रमुख स्पिनर के तौर पर टीम में बनाए रखा गया था, लेकिन शुरुआत में वे लाइन और लेंथ पर नियंत्रण में संघर्ष करते नजर आए। हालांकि अब उन्होंने वापसी करते हुए 7 मैचों में 8 विकेट चटका लिए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्लूजनर ने कहा, मुझे लगता है रवि ने अपनी ही ऊंची उम्मीदों के मुताबिक अब शानदार गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है। शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, उसने खुद को बेहतर किया है। पिछले मैच में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई।

क्लूजनर ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बिश्नोई को सिर्फ 3 ओवर ही मिल पाए क्योंकि उस मैच में मार्कराम ने पूरे 4 ओवर स्पिन फेंके थे। उन्होंने कहा कि जब आप 11 ओवर स्पिन गेंदबाजी करवा रहे होते हैं, तो सभी गेंदबाजों को उनका पूरा कोटा देना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

लेकिन एलएसजी कोच को उम्मीद है कि बिश्नोई अपने घरेलू मैदान जयपुर में दमदार प्रदर्शन करेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अपने होम स्टेट और होमटाउन में रवि एक और शानदार प्रदर्शन करेंगे।

राजस्थान के खिलाफ मुकाबला रहेगा 50-50

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले पर बात करते हुए क्लूजनर ने कहा कि एलएसजी विरोधी टीम को कमतर आंकने की गलती नहीं करेगा, भले ही उन्होंने 7 में से 5 मैच गंवाए हों।

उन्होंने कहा, मैं इतिहास या पिछली हार-जीत में विश्वास नहीं करता। हर दिन नया दिन होता है और हर मैच अपनी चुनौतियाँ लाता है। हम जानते हैं कि राजस्थान अपनी घरेलू परिस्थितियों में मजबूत टीम है, इसलिए यह एक 50-50 मुकाबला होने वाला है।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि ये राजस्थान का सिर्फ दूसरा होम गेम है और घरेलू मैदान पर वे हमेशा अच्छा खेलते आए हैं।

जहां रवि बिश्नोई अपनी फॉर्म में लौटते नजर आ रहे हैं, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को भी उनसे अपने घरेलू राज्य में एक बड़ी पारी की उम्मीद है। अब देखना होगा कि क्या बिश्नोई जयपुर में अपने प्रदर्शन से एलएसजी को जीत दिला पाते हैं या नहीं।