रणजी ट्रॉफी: डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई को हरा किया बड़ा उलटफेर, अंक तालिका में पाया पहला स्थान

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में एक बड़ा उलटफेर 25 जनवरी को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टीम के साथ देखने को मिला जिसमें एलीट ग्रुप-ए में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में उन्हें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मुंबई की टीम खेल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 290 रन बनाकर सिमट गई, जिससे जम्मू-कश्मीर की टीम को चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए 205 रनों का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने 49 ओवर्स में चेज करने के साथ इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की और 29 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान भी हासिल किया।

इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकेडमी बीकेसी में खेले गए इस मैच में शुरू से ही जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन मुंबई की टीम के मुकाबले काफी बेहतर देखने को मिला। मुंबई की टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में सिर्फ 120 रन बनाकर सिमट गई जिसमें शार्दुल ठाकुर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम अपनी पहली पारी में 206 रन बनाने के साथ अहम बढ़त भी हासिल करने में कामयाब रही।

मुंबई की तरफ से दूसरी पारी में भी उनके ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें शार्दुल ठाकुर के शतक के दम पर टीम 290 के स्कोर तक पहुंच सकी। जम्मू-कश्मीर को मिले 205 रनों के टारगेट में उनकी टीम से शुभम खजूरिया ने 45 रन, विवरांत शर्मा ने 38 जबकि आबिद मुश्ताक के नाबाद 32 रनों की बदौलत वह इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रहे।

जम्मू-कश्मीर के लिए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह का दोनों पारियों में कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने पहली पारी में जहां 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं दूसरी पारी में भी वह तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। युद्धवीर सिंह को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

एलीट ग्रुप-ए में जहां अब जम्मू-कश्मीर की टीम इस जीत के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है तो मुंबई की टीम 22 अंकों के साथ अब तीसरे स्थान पर है। जम्मू-कश्मीर की टीम को अब ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला बड़ौदा की टीम के खिलाफ 30 जनवरी से खेलना है तो वहीं मुंबई की भिड़ंत मेघालय की टीम से होगी।