रमीज राजा बने PCB अध्यक्ष, भारत से सीरीज के लिए बोले ऐसा, इन दो विदेशी दिग्गजों को बनाया कोच

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रमीज राजा को सोमवार को सर्वसम्मति से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। वे एहसान मनी की जगह अगले तीन साल तक यह पद संभालेंगे। यह 59 वर्षीय रमीज का पीसीबी के साथ दूसरा कार्यकाल होगा। वे 2003 से 2004 तक बोर्ड के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) रह चुके हैं। बोर्ड की विशेष बैठक की अध्यक्षता पीसीबी के चुनाव आयुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) शेख अजमत सईद ने की।

रमीज का नामांकन प्रधानमंत्री और बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान ने किया। रमीज से पहले अब्दुल हफीज कारदार (1972 से 1977), जावेद बुर्की (1994 से 1995) और एजाज बट (2008 से 2011) अध्यक्ष पद संभालने वाले पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। रमीज 1992 में वनडे विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य थे। रमीज ने 1984 से 1997 के बीच 205 मैच खेलकर 8674 रन जुटाए थे।


पाकिस्तान-भारत सीरीज की बहाली अभी असंभव : रमीज

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज की बहाली अभी असंभव है और वे इसके लिए जल्दबाजी में भी नहीं हैं क्योंकि उनका ध्यान केवल देश के घरेलू क्रिकेट ढांचे पर केंद्रित है। राजा ने कहा कि यह बहुत बड़ी चुनौती है और प्रधानमंत्री ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने से पहले सभी पहलुओं पर गौर किया था। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में दुबई में 24 अक्टूबर को होने वाले मैच के बारे में कहा कि जब मैं हमारी टीम के खिलाड़ियों से मिला तो मैंने उनसे कहा कि इस बार समीकरण बदलने चाहिए और इस मैच के लिए टीम को शत प्रतिशत तैयार रहना चाहिए और इसमें उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।

रमीज ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) की सुविधा नहीं होने पर भी निराशा व्यक्त की। रमीज ने कहा कि डीआरएस के इस मुद्दे से पता चलता है कि कहीं कुछ गड़बड़ी है और मैं इस पर गौर करूंगा।


हेडन पाकिस्तान के मुख्य और फिलेंडर गेंदबाजी कोच

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वरनोन फिलेंडर को टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का कोच नियुक्त किया गया है। रमीज ने कहा कि हेडन के पास विश्व कप जीतने का अनुभव है। इसके अलावा वे खुद एक महान खिलाड़ी हैं। एक ऑस्ट्रेलियाई का ड्रेसिंग रूम में होना लाभकारी हो सकता है। पाकिस्तान ने भी विश्व कप जीता है। इन्हें बस अपने प्रदर्शन में 10 फीसदी अतिरिक्त सुधार करने की जरूरत है।

फिलेंडर को भी मैं जानता हूं और वे गेंदबाजी समझते हैं तथा उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है। मिस्बाह उल हक के मुख्य कोच और वकार यूनुस के गेंदबाजी कोच के पदों से इस्तीफा देने के बाद हेडन और फिलेंडर की नियुक्ति हुई है। फिलेंडर ने 2020 में जबकि हेडन ने 2009 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।