रमीज ने भारत के साथ इंग्लैंड-न्यूजीलैंड को दी यह धमकी! जानें-अकरम, मलिक और बाबर की भी रिएक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सुरक्षा चिंताओं के कारण अक्टूबर में अपनी पुरुष और महिला टीमों के पाकिस्तान दौरे को रद्द करने पर नाराजगी जताई है। इंग्लैंड से पहले न्यूजीलैंड की टीम दौरे पर पहला वनडे शुरू होने के कुछ देर पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला देकर स्वदेश लौट गई थी। पीसीबी ने मंगलवार को वीडियो रिलीज किया जिसमें रमीज ने कहा कि मैं इंग्लैंड के हटने से निराश हूं लेकिन इसकी उम्मीद थी क्योंकि पश्चिम देश एकजुट हो जाते हैं और एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। आप सुरक्षा खतरे और धारणा के आधार पर कोई भी फैसला ले सकते हैं।

गुस्से की भावना थी क्योंकि पहले न्यूजीलैंड अपने सामने आने वाले खतरे के बारे में जानकारी दिए बगैर हट गया। अब इंग्लैंड, लेकिन यह अपेक्षित था। यह हमारे लिए एक सबक है क्योंकि जब हम इन देशों की यात्रा करते हैं तो हमें सख्त क्वारंटीन से गुजरना पड़ता है और हम उनकी नसीहतों को बर्दाश्त करते हैं, लेकिन इसमें एक सबक है। यानी कि अब से हम उतना ही आगे बढ़ेंगे, जितना हमारे हित में है। हम विश्व कप में जाएंगे जहां हमारे निशाने पर अब भारत के साथ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी होंगे। हम खुद को मजबूत करेंगे और इस मानसिकता के साथ उतरेंगे कि हमें हारना नहीं है क्योंकि आपने हमारे साथ सही नहीं किया और हम इसका बदला मैदान में लेंगे।


जीवनभर भेड़ बने रहने से बेहतर है एक दिन के लिए शेर होना : अकरम

पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के इंग्लैंड के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। अकरम ने ट्वीट करते हुए कहा कि जीवनभर के लिए भेड़ बने रहने से बेहतर है एक दिन के लिए शेर होना। दुर्भाग्य से हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां हर एक देश में खेल और मनोरंजन पर आतंक का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन मैं किसी ऐसे देश में क्रिकेट खेलना ज्यादा पसंद करूंगा जो किसी भी चीज निपटने के लिए तैयार है। शोएब मलिक ने भी अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक दुखद खबर है। बस मजबूत रहो… हम मजबूती से वापस करेंगे। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि यह दिखाने का समय है कि कौन अधिक मजबूत है। टी20 वर्ल्ड कप में किसी को छोड़ना नहीं है।


पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने जताया दुख

न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद कप्तान बाबर आजम ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुखद करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक बार फिर निराश। हमने हमेशा खेल के हितों को समायोजित करने की कोशिश की है लेकिन अन्य ऐसा नहीं करते हैं। हमने अपनी क्रिकेट यात्रा में एक लंबा सफर तय किया है और यह केवल समय के साथ बेहतर होगा। हम न केवल इसमें बने रहेंगे बल्कि समृद्ध भी होंगे। बाबर ने न्यूजीलैंड के दौरे से हटने के बाद कहा था कि उन्हें पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है।