प्लेऑफ में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी राजस्थान रॉयल्स, शेष दो स्थानों के लिए इन 5 में होगा घमासान

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत का सबसे बड़ा फायदा राजस्थान रॉयल्स को हुआ है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद दूसरी टीम बन सकती है। 44वें मैच के बाद ही प्लेऑफ में पहुंचने के कगार पर खड़ी राजस्थान रॉयल्स (RR) का इंतजार बढ़ता जा रहा है। संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम की गाड़ी अचानक पटरी से उतर गई है। 9 में से 8 मैच जीतने वाली टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक मैच जीतना है। वह लगातार 3 मैच हार गई है।

राजस्थान रॉयल्स के अभी 2 मैच बाकी हैं। 15 मई को पंजाब किंग्स और 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच खेलना है। अभी RR के 16 अंक हैं, इससे यह तो तय है कि वह प्लेऑफ करने वाली दूसरी टीम है, लेकिन टॉप-2 में बने रहने के लिए उसे अपने शेष बचे दो मैचों में से कम से कम एक मैच जीतना होगा। टॉप-2 में रहना काफी महत्वपूर्ण है। तभी फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे।

अब प्लेऑफ के दो टिकट ही शेष हैं, जिनके लिए 5 टीमों के बीच लड़ाई होनी है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल है। आइये जानते हैं कौन सी टीम के क्वालीफाई करने के ज्यादा चांस और कौन सी टीम भगवान भरोसे है?

सबसे पहले बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की, ये दो ऐसी टीमें हैं, जो अभी भी 16 अंक या उससे ज्यादा अंक हासिल कर सकती हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैचों में 14 अंक हैं, अगर वह अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं हैदराबाद की टीम के 12 मैचों में 14 अंक हैं। अगर वह एक मैच भी जीत जाएगी तो प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेगी।


वहीं, आरसीबी की बात करें तो उसके 13 मैचों में 12 अंक हैं, ऐसे में आरसीबी बनाम सीएसके मैच वर्चुअल नॉकआउट मैच की तरह ही होगा। इस आखिरी मुकाबले में आरसीबी अगर 18 रन से ज्यादा के अंतर से जीतती है या 18.1 ओवर में रन चेज करने में सफल हो जाती है तो प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेगी। वहीं, अगर सीएसके जीतती है तो वह 16 अंकों के साथ आसानी से क्वालीफाई कर लेगी।

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो इन दोनों का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है। दिल्ली ने 14 मैचों में टीम के 14 अंक ही हासिल किए हैं और उसका नेट रन रेट -0.377 है। यहां से उसे कोई चमत्कार ही प्लेऑफ तक पहुंचा सकता है। इसी तरह एलएसजी ने 13 मैचों में 12 अंक हासिल किए हैं और उसका नेट रन रेट -0.787 है। अगर एलएसजी को क्वालीफाई करना है तो उसे आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स को बड़े अंतर के साथ हराना होगा।