इंदौर। टीम इंडिया ने इंदौर में चल रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का टारगेट दिया है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में दो विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। क्रीज पर डेविड वॉर्नर 26 और मार्नस लाबुशेन 17 रन पर नाबाद हैं। फिलहाल, बारिश के कारण मैच रोका गया है।
ऑस्ट्रेलिया पारी के 9 ओवर समाप्त होने के बाद बारिश आई और मैदान को कवर्स से ढक दिया गा। 7.26 मिनट से ओवर कटना शुरू हो गए हैं।
8.35 बजे शुरू हो सकता है मैचइंदौर में बारिश तो थम गई है लेकिन अभी मैच कब शुरू होगा इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि 9.30 बजे मैच शुरू हो सकता है। ओवर्स में कटौती कंफर्म है। अगर मैच 40 ओवर का होता है तो आस्ट्रेलिया को 354 रन का लक्ष्म मिलेगा वहीं अगर 35 ओवर का होता है तो आस्ट्रेलिया को 328 रन का लक्ष्य मिलेगा।
लेकिन अब समाचार आ रहे हैं कि बारिश पूरी तरह से बंद हो गई है और मैच 8.35 बजे शुरू होगा। डकवर्थ लुईस नियम के तहत ओवर्स में कटौती हुई है और टारगेट को भी बदल दिया गया है। मैच अब 33 आवेर का कर दिया गया है और लक्ष्य 317 रन का हो गया है। आस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 9 ओवर के बाद 56 रन पर दो विकेट है। आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 144 गेंद में 261 रन की जरूरत है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 का टारगेटइंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए और कंगारुओं को 400 रन का टारगेट दिया।
यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, भारतीय टीम ने 2013 में बेंगलुरु में 383 रन का स्कोर बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारतीय ओपनर शुभमन गिल (104 रन) और श्रेयस अय्यर (105 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम से कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट लिए। जोश हेजलवुड, सॉन एबॉट और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।