जोरदार रही राहुल की वापसी, कोहली के साथ की शतकीय साझेदारी

नई दिल्ली। डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुए भारत-पाक मुकाबले में खिलाड़ियों ने अपने खेल से दर्शकों को न सिर्फ बेहतरीन खेल का नजारा दिखाया अपितु उन्हें रोमांचित भी किया। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला रिजर्व-डे पर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। इंडिया ने पहले दिन के स्कोर 147/2 से शुरुआत की। टीम ने 38.3 ओवर में दो विकेट पर 239 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।

राहुल 60 गेंद पर करियर की 14वीं फिफ्टी पूरी कर चुके हैं, जबकि कोहली 66वीं फिफ्टी बना चुके हैं। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए।

राहुल ने 60 गेंद पर फिफ्टी लगाई

रिजर्व डे पर भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल बैटिंग करने उतरे। राहुल ने 17 और विराट ने 8 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। राहुल ने सेट होने के बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और 60 गेंद पर फिफ्टी पूरी कर ली।

कोहली-राहुल ने टीम को झटकों से उबारा

विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके पारी को संभाल लिया। दोनों 100+ की पार्टनरशिप कर चुके हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 121 और शुभमन गिल 123 के स्कोर पर आउट हुए।

हारिस रऊफ नहीं खेल रहे

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ आज नहीं खेल रहे हैं। उनके चोटिल होने की सूचना है। रऊफ को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। उन्होंने पहले दिन 5 ओवर बॉलिंग कर 27 रन दिए थे। अब उनके स्पेल के बाकी ओवर पाकिस्तान को किसी और बॉलर से करवाने होंगे।

रिजर्व-डे पर डेढ़ घंटे देर से शुरू हुआ मैच, ग्राउंड स्टाफ ने हीटर से सुखाई पिच

मुकाबले से पहले ग्राउंड स्टाफ ने मैदान तैयार करने में कड़ी मशक्कत की। शाम 3:44 बजे बारिश रुकने के बाद अंपायर्स ने दो बार मैदान का निरीक्षण किया और शाम 4:40 बजे खेल शुरू करने का फैसला लिया। मुकाबला तय समय 3:00 से डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ।