कोच बनने के बाद ऐसा बोले द्रविड़, रोहित-राहुल की जोड़ी ने बनाए ये रिकॉर्ड, अश्विन ने की इनकी बराबरी

पिछले कुछ दिनों से तमाम अटकलों के बीच आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर बुधवार को राहुल द्रविड़ के नाम पर मुहर लग गई। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ अब अगले दो साल तक भारतीय टीम के कोच रहेंगे। द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से चार्ज संभालेंगे। वे रवि शास्त्री की जगह लेंगे। आईपीएल-14 के फाइनल के बाद से ही द्रविड़ के कोच बनने की बातें कही जा रही थी, लेकिन इसे लेकर पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पा रही थी। द्रविड़ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होना एक काफी सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका का इंतजार कर रहा हूं।

शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि इसे आगे बढ़ाने के लिए मैं टीम के साथ काम करूंगा। एनसीए, अंडर-19 और भारत ए के सेटअप में अधिकांश लड़कों के साथ मिलकर काम करने के बाद मुझे पता है कि उनमें हर रोज सुधार करने का जुनून और इच्छा है। अगले दो सालों में कुछ प्रमुख मल्टी-टीम इवेंट हैं। मैं खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।


रोहित-राहुल ने टी20 में चौथी बार निभाई शतकीय साझेदारी

अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने तगड़ी पारियां खेलीं। रोहित शर्मा ने 47 गेंद पर 74 (8 चौके, 3 छक्के) तथा राहुल ने 48 गेंद पर 69 रन (6 चौके, 2 छक्के) बनाए। दोनों ने 88 गेंद पर 144 रन की साझेदारी की। यह दोनों के बीच चौथी शतकीय साझेदारी है। रोहित व शिखर धवन के नाम भी इतनी ही शतकीय भागीदारी है। टी20 में विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम व मोहम्मद रिजवान (5 बार) के नाम है।

रोहित-राहुल ने भारत की ओर से टी20 में अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 136 रन जोड़े थे। रोहित-राहुल की जोड़ी ने टी20 में अब तक 23 पारियों में 1212 रन बनाए हैं और वे इस मामले में पांचवें स्थान पर हैं। पहले नंबर पर रोहित-धवन (52 पारियों में 1743 रन) हैं।


दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन के इंटरनेशनल टी20 में हुए 54 विकेट

लंबे अर्से के बाद 35 वर्षीय दाएं हाथ के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। अश्विन ने अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ ही उनके टी20 में 54 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने इस मामले में पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर और दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर रूलोफ वान डर मर्व की बराबरी की।

साथ ही न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन (52-52 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। अश्विन के T20 विश्व कप में 22 विकेट हो गए हैं। इस मामले में अश्विन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शेन वाटसन और पूर्व इंग्लिश ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान की बराबरी करने के साथ न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर डेनियल वेटोरी और ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (20-20 विकेट) को पछाड़ दिया।