अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' पुरस्कार के लिए चार खिलाड़ियों को नामित किया है। इसमें अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हैं। अश्विन को 2021 में गेंद और बल्ले के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नोमिनेट किया गया है। अश्विन ने 16.23 के औसत से 8 टेस्ट में 52 विकेट लिए और 28.08 के औसत के साथ 337 रन बनाए। उनके बल्ले से एक शतक भी निकला। अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। उन्होंने 32 विकेट लेने के साथ 189 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और बाएं हाथ के श्रीलंकाई बल्लेबाज व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने भी पुरस्कार की होड़ में हैं। रूट ने 15 टेस्ट में 6 शतक के साथ 1708 रन बनाए। जैमिसन ने 5 टेस्ट में 17.51 के औसत से 27 विकेट लिए हैं। वे भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे। करुणारत्ने के खाते में 7 टेस्ट में 69.38 के औसत से 902 रन हैं। करुणारत्ने ने चार शतक जमाए। अंडर-19 एशिया कप : 30 दिसंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत
दुबई
में मंगलवार को गत चैंपियन बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया
कप का अंतिम ग्रुप मैच दो अधिकारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के
कारण रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गई। बेहतर रन
गति के कारण बांग्लादेश ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा और श्रीलंका दूसरे नंबर
पर। अब 30 दिसंबर को पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना भारत और दूसरे
सेमीफाइनल में श्रीलंका की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। फाइनल 1 जनवरी को
खेला जाएगा।
ग्रुप ए में पाकिस्तान पहले तथा भारत दूसरे स्थान पर
रहा। बहरहाल आज के मैच की बात करें तो जब 32.4 ओवर का खेल हो चुका था तब दो
अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मुकाबले को रद्द कर दिया
गया। तब बांग्लादेश के चार विकेट पर 130 रन थे। उल्लेखनीय है कि भारत ने
2000, 2008, 2012 और 2018 में चार बार खिताब जीता।