भारतीय सीनियर शटलर पीवी सिंधु ने रविवार, 1 दिसंबर को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 का फाइनल जीतकर अपने दो साल के खिताबी सूखे को खत्म कर दिया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने टूर्नामेंट के फाइनल में चीन की लुओ यू वू को सीधे गेमों में 21-14, 21-16 से हराकर अपना तीसरा सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब जीता।
सिंधु काफी मजबूत दिखीं और पूरे मैच में चीनी प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहीं। उन्होंने अपने शॉट्स अच्छे से खेले और यू वू को मुश्किल से ही कोई मौका दिया। जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन जीतने के बाद यह उनका पहला खिताब था।
इससे पूर्व ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां हमवतन उन्नति हुड्डा को सीधे गेम में हराकर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया था। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में उन्नति को केवल 36 मिनट में 21-12, 21-9 से हरा दिया।