कुलदीप पर अच्छी बल्लेबाजी के लिए बनाया जा रहा है दबाव

नई दिल्ली। भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इन दिनों छाए हुए हैं। अपनी बलखाती गेंदों से वह विरोधियों का शिकार कर रहे हैं। एशिया कप के सुपर-4 के दो मुकाबलों में कुलदीप नौ विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच और फिर मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट अपने नाम किए। इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कुलदीप यादव परेशान हैं। वह अपनी गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी को लेकर परेशान हैं।

कुलदीप पर अच्छी बल्लेबाजी करने का दबाव

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने अपनी परेशानी के बारे में बात की। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और पीयूष शर्मा से बातचीत में कुलदीप ने बताया कि उनपर हर ओर से बेहतर बल्लेबाजी का दबाव बनाया जा रहा है जिससे वह काफी परेशान हैं।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने इस बातचीत की वीडियो शेयर किया जिसमें कुलदीप ने कहा, ‘मेरी बल्लेबाजी अच्छी थी लेकिन मुझपर बहुत दबाव बनाया जा रहा है इसलिए मैं अच्छी बल्लेबाजी कर नहीं पा रहा हूं। मैं बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग के बारे में सोच रहा हूं। मेरे दिमाग में वहीं चल रहा है। हर तरफ से आ रहे दबाव से मैं परेशान हो गया इसलिए मैंने आज कह दिया कि मुझे मत बोलो यार।’

कुलदीप यादव की यह बात सुनकर इरफान और पीयूष हंसने लगे। पीयूष ने तब बताया कि कुलदीप ने एक बार फंसे हुए मैच में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। पीयूष के मुताबिक कुलदीप अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी साझेदारी भी करना जानते हैं। उन्होंने कुलदीप को खुलकर खेलने की सलाह दी। कुलदीप ने कहा कि कोई बल्लेबाज यह बात समझ सकता है कि जब एक दो बार आप फेल हो जाएं तो कितना दबाव महसूस होता है।