अपने ही देश में घिरे PCB अध्यक्ष जका अशरफ, भारत को बताया दुश्मन मुल्क

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने विश्व कप 2023 से पहले भारत के खिलाफ जहर उगला है। जका अशरफ ने भारत को ‘दुश्मन मुल्क’ बताया है। दो दिन पहले वनडे विश्व कप खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जिस तरह से प्रशंसकों ने स्वागत किया उसे देखकर टीम के कप्तान बाबर आजम सहित सभी 15 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ गदगद हैं। यही नहीं, टीम होटल पहुंचने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का होटल कर्मचारियों की ओर से जिस तरह से वेलकम किया गया वो काबिल-ए-तारीफ है। एक ओर जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी से लेकर प्रशंसक इस ग्रैंड वेलकम से फूले नहीं समा रहे वहीं जका अशरफ इस बीच बेतुका बयान देकर अपने ही देश में घिर गए हैं।

जका अशरफ ने हाल में खिलाड़ियों का नया कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी किया है। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा हुआ है। पीसीबी के नए मुखिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा जब वह ‘दुश्मन मुल्क’ में खेलने जा रहे हैं।

पीसीबी चेयरमैन ने कहा, ‘प्लेयर्स हैं इनका मनोबल ऊपर रहना चाहिए। जब ये किसी दुश्मन मुल्क या किसी भी जगह खेलने जाएं जहां कॉम्पिटिशन हो रहा है, उनको देश की ओर से पूरा सपोर्ट होना चाहिए ताकि वह अच्छे तरीके से परफॉर्म कर सकें।’

जका अशरफ के भारत को दुश्मन मुल्क बताने के बाद फैंस ने उन्हें आड़ें हाथों लिया है। पाकिस्तान में भी अशरफ की थू थू हो रही है। एक यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताया।

एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि सर, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जो सैलरी आपने बढ़ाई है वे, उसके हकदार थे। हैदराबाद ने जितनी हॉस्पिटैलिटी दी हमारे प्लेयर्स को, प्लीज दुश्मन मुल्क ना कहें।

पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद भारत दौरे पर आई है। इससे पहले पाक टीम साल 2016 में टी20 विश्व कप में खेलने भारत आई थी। बाबर आजम सहित पाकिस्तान के 14 खिलाड़ी पहली बार भारत आए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को भिड़ंत होगी। वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम अभी तक भारत को नहीं हरा पाई है।