PBKS Vs KKR, IPL 2025 Dream11 भविष्यवाणी: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के लिए बेस्ट फैंटेसी

पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जब SRH ने 246 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मुकाबले से पहले पंजाब को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन पूरे सीज़न से बाहर हो गए हैं। फर्ग्यूसन मध्य ओवरों में अहम भूमिका निभा रहे थे और उनकी गैरमौजूदगी टीम की गेंदबाज़ी को प्रभावित कर सकती है।

इस सीज़न पंजाब किंग्स का संयोजन पहले से बेहतर है, लेकिन उनके लिए कुछ चीज़ें सही दिशा में जाना ज़रूरी है, जो पिछले मैच में नहीं हुईं। SRH ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा चेज़ करते हुए पंजाब को पटखनी दी। अब पंजाब को अपनी टीम संयोजन में बदलाव कर एक मज़बूत वापसी की कोशिश करनी होगी, खासकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, जो अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

पिछले साल इसी मुकाबले में पंजाब ने 262 रन का पीछा कर आईपीएल का सबसे बड़ा सफल चेज़ किया था। उस समय श्रेयस अय्यर दूसरी टीम का हिस्सा थे और बाद में उन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम को खिताब जिताया था। अब वे पंजाब के खेमे में हैं और KKR के खिलाफ एक और जीत दिलाने के इरादे से उतरेंगे।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड पर वैसी पिच मिली जैसी वे मांग कर रहे थे — धीमी और स्पिन फ्रेंडली। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की, लेकिन इस बार मुक़ाबला मुल्लांपुर में है जहां पिच तेज़ हो सकती है। ऐसे में KKR को अपने प्लेइंग XI में बदलाव करना पड़ सकता है। टीम अब तक 6 में से 3 मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ की ओर बढ़ने के लिए लगातार जीत की राह पकड़ना चाहेगी।

मेरी Dream11 टीम (PBKS बनाम KKR, मैच 30):


प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक (कप्तान), वैभव अरोड़ा, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, रिंकू सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, वरुण चक्रवर्ती

संभावित प्लेइंग इलेवन:

पंजाब किंग्स:


प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टॉइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यान्सन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, वैषाक विजयकुमार