कोरोनावायरस की मार : दूसरे एशेज टेस्ट से ठीक पहले बाहर हुए कमिंस, वेस्टइंडीज के 3 और खिलाड़ी पॉजिटिव

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (16 दिसंबर) को एडिलेड में पांच मैच की एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट (डे-नाइट) शुरू होने से कुछ देर पहले ही ऑस्ट्रेलिया को एक तगड़ा झटका लगा। कंगारू टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस मैच से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के अनुसार कमिंस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक बयान जारी कर कहा कि कमिंस एडिलेड के रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। इस दौरान उनके पास वाली टेबल पर बैठा पैट्रन कोविड पॉजिटिव पाया गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भी इसी रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, लेकिन दोनों खिलाड़ी अलग टेबल पर बैठे हुए थे।

कमिंस के बाहर होने से अब स्टीवन स्मिथ कप्तान और ट्रेविस हेड उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 केपटाउन टेस्ट के बाद पहली बार कप्तानी करेंगे। ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंद दिया था। कमिंस ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एक और प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पहले टेस्ट के दौरान चोटिल होने से इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। इस बीच, इंग्लैंड के लिए राहतभरी खबर है। उसके दोनों प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की टीम में वापसी हो गई है। वे टेस्ट में 1100 से भी ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

Pak vs WI : आज होने वाले तीसरे टी20 मैच और वनडे सीरीज पर मंडराया खतरा

पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी और 2 सहायक स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए। ऐसे में दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इससे पहले पाकिस्तान आते ही इंडीज के 3 खिलाड़ी संक्रमित हो चुके थे और वे सीरीज से बाहर हो गए थे। इंडीज को इस दौरे पर तीन वनडे भी खेलने हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक विकेटकीपर शाई होप, बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन व ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स तथा सहायक कोच रॉडी एस्टविक व टीम फिजीशियन डॉ अक्षय मानसिंह कोविड-19 के शिकार हो गए हैं। इन सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

वे अब कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही टीम के साथ जुड़ेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड सीरीज को जारी रखने के लिए बैठक करेंगे। इंडीज के डेवोन थॉमस की उंगली में पहले टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी। एक तरह से इंडीज के 7 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल और काइल मायर्स पाकिस्तान आते ही कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे। उल्लेखनीय है कि टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था।