Paris Olympic : मेडल से चूके अर्जुन बाबुता, एक खराब शॉट ने बिगाड़ी लय

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर खाता खोला था। लेकिन तीसरे दिन पुरुष निशानेबाज अर्जुन बाबुता के हाथ निराशा लगी है। वह 10 मीटर एयर राइफल में मेडल से चूक गए हैं और चौथे नंबर पर रहे हैं। उन्होंने फाइनल राउंड में 208.4 स्कोर किया। वह अहम मुकाम पर पदक जीतने से चूक गए। इससे पहले रियो ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा इसी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे।

अर्जुन बाबुता ने फाइनल राउंड में शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह बाद में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए। उन्होंने फाइनल की शुरूआत 10.7 से की और फिर 10.2 स्कोर किया। तीसरे शॉट पर 10.5 स्कोर के साथ वह चौथे स्थान पर पहुंच गए और फिर 10.4 के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचे। पहली सीरिज उन्होंने 10.6 पर खत्म की। दूसरी सीरिज में उन्होंने 10.7, 10.5, 10.8 के पहले तीन शॉट लगाए। इस समय वह विश्व रिकार्डधारी चीन के शेंग लिहाओ से 0.1 अंक ही पीछे थे। लिहाओ ने 252.2 के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन को रजत और क्रोएशिया के मारिसिच को कांस्य पदक मिला। अर्जुन बाबुता को क्रोएशिया के मिरान मारिसिच के 10.7 के जवाब में उनका 9.5 का शॉट भारी पड़ गया और वह पदक की रेस से बाहर हो गए।

ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दूसरे पदक की ओर कदम बढाते हुए सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

मनु और सरबजोत ने मिक्सड टीम इवेंट में 580 स्कोर करके पदक के दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया के ओह यि जिन और ली वोन्हो से होगा। मनु ने पहली दो सीरिज में 98 स्कोर किया लेकिन तीसरे सेट में 95 स्कोर कर सकी। वहीं पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के व्यक्तिगत दौर में फाइनल से चूके सरबजोत ने दूसरे और तीसरे सेट में 97 स्कोर किया जबकि पहले सेट में उनका स्कोर 95 था।