पाकिस्तान ने सुधारा खुद का ही विश्व रिकॉर्ड, पहले T20 में इंडीज को हराया, भारत करेगा अफगानिस्तान की मेजबानी

पाकिस्तान ने कराची में सोमवार (13 दिसंबर) रात खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 63 रन से रौंद दिया। इसके साथ ही बाबर आजम की कप्तानी वाले पाकिस्तान ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया। पाकिस्तान एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन गई। पाकिस्तान की साल 2021 में यह 18वीं टी20 जीत है। इससे पहले साल 2018 में विकेटकीपर सरफराज अहमद की अगुआई में पाकिस्तान ने 17 टी20 मैच जीते थे। एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में भारत चौथे नंबर पर है। भारत ने 2016 में 15 मैच जीते थे।

बहरहाल मैच की बात करें तो कैरेबियाई टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विकेटकीपर ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 10 चौके की मदद से 52 गेंद में 78 और मैन ऑफ द मैच हैदर अली ने 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 39 गेंद में 68 रन ठोके। मोहम्मद नवाज ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 10 गेंद में नाबाद 30 रन उड़ाए। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो, जबकि चार गेंदबाज अकील हुसैन, ओशाने थॉमस, डोमिनिक ड्रेक्स और ओडेन स्मिथ ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में मेहमान टीम 19 ओवर में 137 रन पर ही ढेर हो गई। ओपनर शाई होप ने सर्वाधिक 31 रन का योगदान दिया। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 विकेट झटके।

मार्च में तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने भारत आएगी अफगानी टीम

भारत अगले साल मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने सोमवार को 2022-23 के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) की घोषणा की है। अफगानिस्तान इस दौरान 18 मैच घर और 34 मैच विदेशी धरती पर खेलेगा। अफगानिस्तान की टीम नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया (दो बार), पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। अफगानिस्तान अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप और 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप में भी शिरकत करेगा।

दो साल में अफगानिस्तान तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 52 मैच खेलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फरवरी-मार्च में श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच 25 फरवरी से 18 मार्च तक दो टेस्ट और तीन टी20 मैच होंगे। भारतीय टीम मार्च के आखिरी हफ्ते में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल सकती है।