पाकिस्तान में होगी 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी, भारत को 3 ICC टूर्नामेंट की मेजबानी, टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे बोल्ट

आतंकवाद की समस्या से जूझ रहे पाकिस्तान में करीब तीन दशक बाद बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है। वह वर्ष 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने मंगलवार को यह घोषणा की। पाकिस्तान में 29 साल बाद आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि पाकिस्तान ने 1996 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से किसी आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन की मेजबानी नहीं की हैं।

पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद ज्यादा मैच आयोजित नहीं कर पाया है। वह अपने मेजबानी वाले मैच यूएई में खेलता है। चैंपियंस ट्रॉफी की आठ साल बाद वापसी हो रही है। पिछली बार 2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को इस साल टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान में खेलना था, लेकिन वे सुरक्षा कारणों से पीछे हट गए।


वर्ष 2024 से 2031 के बीच भारत में होंगे ये 3 बड़े टूर्नामेंट

आईसीसी ने अमेरिका और वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के मेजबान के रूप में चुना। यह उत्तर अमेरिका में पहली वर्ल्ड इवेंट होगी। भारत को आईसीसी के तीन टूर्नामेंटों की मेजबानी मिली है, जिसमें 2026 टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाला वनडे विश्व कप शामिल है। भारत वनडे विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ सह मेजबान होगा। इसके अलावा भारत 2029 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी अकेले करेगा।

हाल ही खत्म हुए टी20 विश्व कप का मेजबान भारत ही था लेकिन कोविड-19 के चलते उसने इसे ओमान और यूएई में आयोजित किया। भारत 1987, 1996 और 2011 में वनडे विश्व कप की सह मेजबानी कर चुका है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2011 में श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था। वैसे आपको बता दें कि 2023 का वनडे विश्व कप भी भारत में ही होना है, जिसकी घोषणा काफी पहले की जा चुकी है। खेल की संचालन संस्था ने कहा कि आईसीसी के 14 सदस्य 2024 से 2031 के बीच आईसीसी मेंस टूर्नामेंटों की मेजबानी करेंगे।


होम समर शुरू होने से पहले खुद को रिफ्रेश करना चाहते हैं बोल्ट

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने के तुरंत बाद स्वदेश लौट जाएंगे। उन्हें दो मैच की टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया है। अब खुद बोल्ट ने ही बताया है कि आखिर क्यों वे टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) द्वारा जारी किए गए एक वीडियो इंटरव्यू में बोल्ट ने कहा कि हर किसी की नजर न्यूजीलैंड के समर पर है। जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं लाल गेंद को अपने हाथ में लेने के लिए उत्सुक हूं। लगभग 12 हफ्तों से मैं लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं और यही कारण है कि न्यूजीलैंड का होम समर शुरू होने से पहले मैं खुद को थोड़ा रिफ्रेश करना चाहता हूं।

बोल्ट ने जून की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट और फिर भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था। इसके बाद वे आईपीएल-14 के यूएई चरण में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। फिर टी20 विश्व कप और अब भारत के खिलाफ टी20 सीरीज। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टी20 सीरीज से ब्रेक लिया है और वे टेस्ट सीरीज खेलेंगे। पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर और दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में होगा।