श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले पाक को लगा झटका, एशिया कप से बाहर हुए नसीम शाह

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गुरुवार 14 सितंबर को कोलंबो में खेला जाने वाले मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा। मैच जीतने वाली टीम रविवार 17 सितंबर को भारत से फाइनल खेलेगी। पाकिस्तान की टीम को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। कंधे की चोट के कारण तेज गेंदबाज नसीम शाह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान नसीम चोटिल हुए थे। इसके कारण वह अपने 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाए थे। फिर बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए। जमान खान को उनकी जगह टीम में चुना गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि एक महीने से भी कम समय में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नसीम मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं। इस वजह से सभी आवश्यक सावधानी बरती जा रही है। जमान पहले ही पाकिस्तान की टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उनके साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर चुके हैं।

हारिस रऊफ रिकवर हो रहे

पीसीबी ने कहा कि भारत के खिलाफ रिजर्व डे पर पेट के दाईं तरफ दर्द के कारण गेंदबाजी नहीं करने वाले हारिस रऊफ रिकवर हो रहे हैं।” टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा, “ये दोनों तेज गेंदबाज हमारे लिए असेट हैं और टीम का मेडिकल पैनल उन्हें विश्व कप से पहले हर संभव देखभाल प्रदान करेगा।” 22 साल के जमान खान ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को भी बुलाया गया है।

भारत के खिलाफ नहीं की बल्लेबाजी

न तो हारिस रऊफ और न ही नसीम शाह ने भारत के खिलाफ बल्लेबाजी। पाकिस्तान की टीम को 228 रन से हार का सामना करना पड़ा। इससे पाकिस्तान की एशिया कप फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की संभावना प्रभावित हुई। अब उन्हें अपने अंतिम सुपर 4 मैच में श्रीलंका को हराना होगा। अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ तो श्रीलंका अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण भारत के खिलाफ फाइनल में पहुंच जाएगा।