नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बाकी सभी देशों ने अपने- अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया था। टीम की कप्तानी बाबर आजम के हाथों में ही है। वहीं उप-कप्तान शादाब खान हो चुना गया है। पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद के उप्पल मैदान पर नीदरलैंड से होगा। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है।
एशिया कप-2023 में अपने प्रदर्शन की समीक्षा बैठक के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम का चयन किया है। वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज पाकिस्तान को एशिया कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन जिस तरह से टूर्नामेंट में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी उसे देखकर पड़ोसी मुल्क में बवाल मचा हुआ है।
चोट के कारण नसीम शाह हुए बाहर, हसन अली की एंट्रीएशिया कप के सुपर 4 मुक़ाबले में भारत के खिलाफ तेज गेंदज नसीम शाह इंजर्ड हो गए थे। उन्हें कंधे में गंभीर चोट लगी है। जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह तेज गेंदबाज हसन अली की वापसी हुई है। हसन ने आखिरी वनडे 12 जून, 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल मैच 9 सितंबर, 2022 को खेला था। हसन अली ने अब तक खेले 60 वनडे में 5.75 की इकोनॉमी रेट से 91 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तानी फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि उसी मैच में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी चोटिल हुए थे। लेकिन वे अब ठीक हो गए हैं और 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा खराब फॉर्म में चल रहे फखर जमां पर टीम ने फिर भरोसा जताया है। उनके साथ सलामी बल्लेबाजी इमाम उल हक करते नज़र आएंगे। पाकिस्तान टीम में 3 रिजर्व खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। अबरार अहमद, मोहम्मद हारिस और जमान खान रिजर्व खिलाड़ी के रूप में हैं।
वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे 48 मुकाबले
भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। 12 नवंबर तक ग्रुप स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।
यह है पाकिस्तान टीमबाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, हरिफ रऊफ मोहम्मद वसीम जूनियर, और हसन अली।